Shahrukh Khan : शाहरुख को मिले बेस्ट एक्टर अवॉर्ड पर शशि थरूर ने दी अनोखे अंदाज़ में बधाई!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2866926

Shahrukh Khan : शाहरुख को मिले बेस्ट एक्टर अवॉर्ड पर शशि थरूर ने दी अनोखे अंदाज़ में बधाई!

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुरुख खान को इस बात के लिए अनोखे अंदाज में बधाई दी तो शाहरुख ने भी शुक्रिया कहा है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

  • Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. यह पुरस्कार शाहरुख खान के फिल्मी कैरियर में पहली बार मिलि है. शाहरुख खान ने इस पुरस्कार के लिए एक वीडियो जारी कर लगों और संस्थाओं को धन्यवाद भी बोला है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को अनोखे अंदाज में बधाई दी है. 
  • दरअसल, पिछले 1 अगस्त को बॉलीवुड के बादशाह को पहली बार बेस्ट ऐक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शाहरुख खान को 33 सालों में अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई दी. शशि थरूर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा की एक राष्ट्रीय खजाने को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला! बधाई हो. इसके बाद अभिनेता शाहरुख खान ने भी शशि थरूर के पोस्ट पर रिप्लाई किया है. 
  • बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर शशि थरूर को काफी अनोखे अंदाज में शुक्रिया किहा. उन्होंने लिखा कि 'सरल प्रशंसा के लिए धन्यवाद श्रीमान थरूर... इससे ज़्यादा शानदार और भावपूर्ण बात समझ में नहीं आती... हा हा'.
  • पुरस्कार मिलने पर शारुख ने वीडियो जारी कर किया धन्यवाद
    शहरुख खान ने एक वीडियो जारी कर फिल्म से जुड़े लोगों और पुरस्कार से सम्मानित करने वाली संस्थाओं को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि "राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना एक ऐसा क्षण है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूँगा. "जज, अध्यक्ष, आईएनबी मंत्रालय और उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा। मैं अपने सभी निर्देशकों और लेखकों को, विशेष रूप से वर्ष 2023 के लिए, धन्यवाद देना चाहता हूँ."
  • फिल्म "जवान" की बात करें तो, यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को डायरेक्टर एटली ने निर्देशित किया है. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ, हमशक्ल पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका में हैं

Trending Photos

Shahrukh Khan : शाहरुख को मिले बेस्ट एक्टर अवॉर्ड पर शशि थरूर ने दी अनोखे अंदाज़ में बधाई!

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुरुख खान को इस बात के लिए अनोखे अंदाज में बधाई दी तो शाहरुख ने भी शुक्रिया कहा है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

TAGS

Trending news

;