UP: शराब पिलाई, फिर कुचल दिया सिर...प्यार में अंधा बना नजर, 'बड़ी भाभी' का किया कत्ल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2861626

UP: शराब पिलाई, फिर कुचल दिया सिर...प्यार में अंधा बना नजर, 'बड़ी भाभी' का किया कत्ल

UP Crime News: केंद्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने चंद पैसों के लालच में अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. वह भी इसलिए ताकि अपनी दूसरी प्रेमिका को वह महंगे गिफ्ट दे सके. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

 

UP: शराब पिलाई, फिर कुचल दिया सिर...प्यार में अंधा बना नजर, 'बड़ी भाभी' का किया कत्ल

Ghaziabad Murder Case: प्यार, लालच और धोखे की इस कहानी का अंजाम बेहद खौफनाक था. कभी दोस्त रहे दो लोग मिले, बातों का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन वही मुलाकात एक महिला की मौत की वजह बन गई. गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में मिली महिला की लाश के पीछे की कहानी इंसानियत को शर्मसार करने वाली है.

मृतका की पहचान दिल्ली निवासी पूजा उर्फ "बड़ी भाभी" के रूप में हुई है. पुलिस जांच में सामने आया कि पूजा की मुलाकात कई साल बाद अपने पुराने पुरुष मित्र नजर मोहम्मद उर्फ नाजिम फतेह खान से हुई थी. बातचीत में जब पूजा ने बताया कि उसके पास सोने-चांदी के कीमती गहने हैं, तो नजर नाजिम के मन में लालच घर कर गया.

शराब पिलाकर कर दी हत्या

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूजा को अपने कमरे पर बुलाया, शराब पिलाई और फिर ईंट से सिर कुचलकर बेरहमी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद वह पूजा की लाश को बोरी में भरकर स्कूटी के पायदान में रखकर सैन विहार नाले में फेंक आया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी स्कूटी पर बोरी लेकर जाते साफ देखा गया.

हत्या के पीछे की वजह और भी चौंकाने वाली है. नजर मोहम्मद ने गहनों को बेचकर करीब 93 हजार रुपये कमाए, जिसमें से कुछ रकम खर्च की और बाकी पैसों से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए सोने की चैन बनवाई. यानी एक महिला की जान इसलिए ले ली गई ताकि दूसरी को गिफ्ट दिया जा सके.

महज 10 घंटे कर दिया पर्दाफाश

गाजियाबाद पुलिस ने इस हत्याकांड का सिर्फ 10 घंटे में खुलासा कर दिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ईंट, 39,500 रुपये नकद, एक सोने की चैन और चांदी की पायल भी बरामद कर ली है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: धुबरी में भरभरा कर नदी में समा गई मस्जिद; मुसलमानों ने असम सरकार से लगाई गुहार

 

Trending news

;