Jaipur Waqf Act 2025: जयपुुर में वक्फ कानून 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ है. इस प्रोटेस्ट में भारी मात्रा में महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान सरकार से इसे वापस लेने की मांग की गई.
Trending Photos
Jaipur Waqf Act 2025: वक्फ अमेंडमेंट कानून 2025 में प्रस्तावित संशोधनों के विरोध में देशभर में मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. जबकि इस मामले की सुनवाई फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. इसी क्रम में गुरुवार, 22 मई को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हुए. राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी इस कानून के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला.
जयपुर के शहीद स्मारक पार्क में आयोजित इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए, जिनमें बड़ी तादाद में महिलाएं भी थीं. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वक्फ कानून में किए जा रहे संशोधनों को वापस लेने की मांग की.
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वक्फ अधिनियम में बदलाव न केवल मुसलमानों के हितों के खिलाफ है, बल्कि यह देश के संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का भी उल्लंघन है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह कानून वापस नहीं लिया गया, तो विरोध और तेज किया जाएगा.
इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली ने की थी. उनके साथ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मेंबर यास्मीन फारूकी, जमीयत इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष सैयद मोहम्मद नाजिम, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष वकार अहमद, जमीयत के प्रेस सचिव डॉ. नासिर, फिरोज अहमद और वेलफेयर पार्टी की पदाधिकारी नासिरा जुबैरी भी शामिल रहे.
प्रदर्शनकारियों कहा कि वक्फ एक्ट में बदलाव के खिलाफ कानूनी लड़ाई के साथ-साथ लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर भी संघर्ष जारी रहेगा. इसके साथ ही अलग-अलग प्रोग्राम्स के जरिए आम लोगों को इस मुद्दे के प्रति जागरूक किया जा रहा है.