UP Politics: बृजभूषण सिंह ने मुस्लिम नेता को बताया क्षत्रिय, बोले- '100 साल पहले के हैं ये'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2823125

UP Politics: बृजभूषण सिंह ने मुस्लिम नेता को बताया क्षत्रिय, बोले- '100 साल पहले के हैं ये'

Brij Bhushan Sharan Singh on Muslim Caste: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने एक मुस्लिम जिला पंचायत मोहम्मद मुस्तकीम की जाति बता दी. उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई है. 

 

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह- फाइल फोटो
बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह- फाइल फोटो

Gonda News Today: गोंडा जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. मंगलवार (1 जुलाई) को यहां कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की.

इसी दौरान मुजेहना तृतीय से जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद मुस्तकीम भी कार्यक्रम में पहुंचे और बृजभूषण शरण सिंह के बगल में बैठ गए. मोहम्मद मुस्तकीम के बैठते ही लोगों ने फोटो और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने मजाकिया लहजे में कहा, "जैसे ही तुम बैठे, कैमरे चालू हो गए. लोग तुम्हारी वजह से ही वीडियो बना रहे हैं." 

मुस्लिम नेता को बताया क्षत्रिय

इस दौरान पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद मुस्तकीम की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह पुराने क्षत्रिय हैं. इस मोहम्मद मुस्तकीम ने सहमति जताते हुए कहा कि इससे तो इंकार नहीं किया जा सकता है. इसके बाद बृजभूषण सिंह ने कहा कि ज्यादा नहीं 100 साल पहले के क्षत्रिय हैं, अभी ज्यादा समय थोड़ी न हुआ है. 

यह पहली बार नहीं है जब बृजभूषण शरण सिंह ने मुसलमानों को क्षत्रिय बताया है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने खुलेआम मचं से कहा था कि गोंडा में जितने भी हमारे मुस्लिम भाई हैं, वह क्षत्रिया है. वहीं, आज एक बार फिर उन्होंने अपने बगल में बैठे जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद मुस्तकीम को क्षत्रिय बताकर नई बहस छेड़ दी है. 

कौन हैं बृजभूषण सिंह?

बता दें, बृजभूषण शरण सिंह शुमार भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में होती है, जो उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से छह बार लोकसभा सदस्य रहे. उनका जन्म 8 जनवरी 1957 को गोंडा में हुआ. वे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे. उनके राजनीतिक करियर को बाबरी मस्जिद विध्वंस और यौन उत्पीड़न काफी नुकसान पहुंचा. हालांकि वे कई मामलों में बरी हो चुके हैं. उनकी संपत्ति करोड़ों में है और वे कई स्कूल-कॉलेजों के मालिक हैं. उनके बेटे करण भूषण सिंह वर्तमान में सांसद हैं. बृजभूषण सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

TAGS

Trending news

;