Pakistan US Trade Deal: एक तरफ यूएस ने भारत पर टैरिफ लगाया है और दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ ट्रेड डील की है. अमेरिका पाकिस्तान में तेल के रिजर्व बनाना चाहता है. इस बात का ऐलान करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने टॉन्ट भी कसा है. आखिर इसका क्या मतलब है, आइये जानते है?
Trending Photos
Pakistan US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को (स्थानीय समयानुसार) भारत से इंपोर्टेड चीजों पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी लगाने का का ऐलान किया है. इसके कुछ घंटे बाद ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ एक नए व्यापार समझौते का ऐलान किया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर पाकिस्तान में तेल भंडार डेवलप करने पर काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि मुस्तकबिल में पाकिस्तान भारत को तेल बेचे.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि हमने अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर वहां के विशाल तेल भंडारों को विकसित करेंगे. हम उस तेल कंपनी का चयन करने की प्रक्रिया में हैं, जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी. कौन जाने, शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे!"
यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसका कारण उन्होंने अमेरिका का भारत के साथ व्यापार घाटा और भारत के जरिए रूसी तेल की खरीद को बताया है. यही वजह है ट्रंप के बयान 'शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे!' को लोग टॉन्ट के तौर भी ले रहे हैं.
ट्रंप ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि उन्होंने कई देशों के नेताओं से व्यापार समझौतों को लेकर बातचीत की है और सभी देश अमेरिका को 'बेहद खुश' करना चाहते हैं.
उन्होंने लिखा कि हम व्हाइट हाउस में व्यापार समझौतों को लेकर काफी बिजी हैं. मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, जो अमेरिका को बेहद खुश देखना चाहते हैं. मैं आज दोपहर दक्षिण कोरिया के व्यापार प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करूंगा. दक्षिण कोरिया पर इस समय 25% टैरिफ है, लेकिन उन्होंने इसे कम करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा है, जिसे मैं सुनने के लिए उत्सुक हूं."
ट्रंप ने यह भी बताया कि अन्य देश भी अमेरिका को टैरिफ में छूट के प्रस्ताव दे रहे हैं, जिससे अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी.
FAQs
जवाब- अमेरिका ने भारत पर 25 फीसद टैरिफ लगाया जो इंडिया से इंपोर्टेड चीजों पर लागू होगा.
जवाब- ट्रंप ने इसकी पीछे की वजह बिजनेस में नुकसान और भारत के जरिए रूस से तेल खरीदना बताया है.
जवाब- ये इतना आसान नहीं है, और दोनों देशों के बीच रिश्ते भी बेहतर नहीं हैं.