G7 की भारत-पाक से बड़ी अपील, पहलगाम हमले की भी हुई निंदा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2751302

G7 की भारत-पाक से बड़ी अपील, पहलगाम हमले की भी हुई निंदा

G7 appeals to India-Pakistan: जी-7 देशों ने भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील की है. उन्होंने  लड़ाई को आपसी बातचीत से हल करें की अपील के साथ-साथ पहलगाम में हुए हमले की निंदा भी की है. जी-7 इस साल कनाडा में 15 जून से 17 जून में हो रहा है. 

G7 की भारत-पाक से बड़ी अपील, पहलगाम हमले की भी हुई निंदा

G7 appeals to India-Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को जी-7 देशों ने दोनों देशों से तनाव कम करने और सीधे बातचीत करने की अपील की है. इसके साथ ही जी-7 ने पहलगाम में हुए आतंकी हमलों की निंदा भी की है. जी-7 देशों का मानना है कि हालात मिसाइली हमलों के बाद और बिगड़े है.

जी-7 के बयान में कहा गया है, "हम कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के जी-7 विदेश मंत्री भारत में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत -पाकिस्तान दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने की अपील करते हैं."   

पहलगाम हमलों की निंदा- G7 में 
जी-7 ने अपने बयान में सैन्य कार्यवाही को खतरा बताते हुए आगे कहा, "आगे की सैन्य हमले दोनों देशों के क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है. हम दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताते हैं." आगे कहा, "हम जल्द तनाव को कम करने की अपील करते हैं और दोनों देशों को बातचीत के जरिए से शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हम घटनाओं पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और एक कूटनीतिक समाधान के लिए अपना स्पोर्ट जताते हैं." 

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. भारतीय सेना ने इसे गैर उसकाए वाली एयर स्ट्राइक बताई थी. इसके बाद पाकिस्तान ने बॉडर्र से जुड़े इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले शुरू कर दिए, जिसे भारत की सेना ने नाकाम कर दिया है. 

26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए 
शानिवार को रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में कहा, "भारत की एलओसी सीमा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं, जिसमें बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "दुर्भाग्य से फिरोजपुर का एक घर ड्रोन का निशाना बना, जिसमें तीन लोग घायल हुए है. 

घर में रहने की अपील 
रक्षा मंत्रालय ने आवाम से घर में रहने, आवाजाही को कम करने और निर्देशों को सख्ती से पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही कहा, "घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन एहतियात बरतना ज़रूरी है. सभी हवाई खतरों पर नजर रखी जा रही है और काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके उनसे निपटा जा रहा है.

Trending news

;