बहराइच: पुलिस और गोकशी के आरोपी के बीच मुठभेड़, अशरफ के पैर में मारी गोली
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2673536

बहराइच: पुलिस और गोकशी के आरोपी के बीच मुठभेड़, अशरफ के पैर में मारी गोली

Bahraich News: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में गोकशी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. आए दिन गोकशी में शामिल आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है.

बहराइच: पुलिस और गोकशी के आरोपी के बीच मुठभेड़, अशरफ के पैर में मारी गोली

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक गांव में गोकशी की घटना शामिल एक शख्स को आज यानी 8 मार्च पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि चार मार्च को थाना जरवल रोड पर गोवंश के अवशेष मिले थे, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था. 

पुलिस ने क्या कहा?
उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात सूचना मिली कि उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त अशरफ हरचंदा गांव की तरफ जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और उसे एक संदिग्ध व्यक्ति सुबह करीब चार बजे मोटरसाइकिल पर आता दिखा. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की जिस पर उसने पुलिस दल पर गोली चला दी.

पैर में लगी गोली
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुल्जिम के पैर में गोली लग गई, उसे अस्पताल ले जाया गया है. जरवल रोड थाना क्षेत्र में चार मार्च को हरचंदा गांव के करीब गेहूं और गन्ने के खेत में गोवंश के अवशेष मिले थे जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया था और क्षेत्र में तनाव जैसी स्थिति थी. 

योगी सरकार का क्या है निर्देश
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में गोकशी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. आए दिन गोकशी में शामिल आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं. वहीं, योगी सरकार गोकशी को लेकर काफी सख्त है और उसने पुलिस को गोकशी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी सिलसिले में पुलिस ने हाल ही में कई मुठभेड़ों में गोकशी में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है.

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaa.in पर क्लिक करें.

TAGS

Trending news

;