शामली में पुलिस और गोमांस तस्कर में मुठभेड़, जांच में बरामद हुए ये हथियार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2776402

शामली में पुलिस और गोमांस तस्कर में मुठभेड़, जांच में बरामद हुए ये हथियार

Cow Smuggler Case: शामली में पुलिस और गोमांस तस्कर के बीच कल रात को मुठभेड़ हुई है. इस दौरान सलमान नामक मुल्जिम को गोली लगी है. पुलिस ने 25 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

शामली में पुलिस और गोमांस तस्कर में मुठभेड़, जांच में बरामद हुए ये हथियार

Cow Smuggler Case: उत्तर प्रदेश की शामली में पुलिस और गोमांस तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में मुल्जिम को गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर से मुल्जिम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को बदमाश के पास से देसी तमचां, कई कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं. 

यह पूरा मामला जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के पानीपत का है, जहां हाईवे के पास बने राजमहल होटल के नजदीक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक 25000 के इनामी बदमाश को गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुल्जिम के पास से एक देसी तमंचा के जिंदा कई कारतूस और खोखे भी बरामद हुए हैं. 25 हजार का यह इनामी बदमाश काजीवाड़ा में हुई गोकशी के मामले में कई दिनों से फरार चल रहा था, वहीं इस मामले का मुख्य मुल्जिम अभी भी फरार है. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार 
पुलिस ने जिस गोमांश तस्कर को कल रात यानी कि 27 मई को गिरफ्तार किया है, वह मुल्जिम तकरीबन एक महीने से तस्करी के मामले में फरार था. इस बदमाश की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा था. पुलिस ने बताया है कि मुल्जिम का नाम सलमान है, जो काजीवाड़ा में रहता था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

सीओ का बयान 
वहीं इस मामले में सीओ सिटी अमरदीप मौर्य का कहना है कि पुलिस को मिली जानकारी के बाद पुलिस ने इलाके की घेरबंदी करते हुए 25000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सलमान के पास से एक देसी तमंचा,कई जिंदा कारतूस, कुछ खोखे और एक बाइक बरामद हुई हैं. पुलिस ने अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस की लापरवाही 
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गाजियाबाद में भी गोकाशी के मामले में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक कांस्टेबल शहीद हो गया था. इस हादसे से भी शामली पुलिस ने कोई सीख नहीं ली है. जब शामली पुलिस को 25 हजार के इनामी गोमांश तस्कर बदमाश की खबर मिली तो पुलिस कर्मी मौके पर बिना बुलेट प्रूफ जैकेट पहने पहुंच गए थे. इसके बाद पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं,  जिन्होंने इतने पुलिस कर्मियों को जानबूझकर खतरे में डाला था.

TAGS

Trending news

;