Holi 2025: संभल के बाद अब अलीगढ़ की मस्जिदों को तिरपाल से ढका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2679625

Holi 2025: संभल के बाद अब अलीगढ़ की मस्जिदों को तिरपाल से ढका

Aligarh: होली और जुमे की नमाज एक ही दिन है, जिससे रोज ही नई खबर या घटना सुनने को मिल रही है. कहीं मस्जिदों को ढका जा रहा है तो कहीं नमाज का समय बदला जा रहा है. अब संभल के बाद अलीगढ़ की मस्जिदों को भी ढका गया है, जानें क्या है पूरा मामला... 

Holi 2025: संभल के बाद अब अलीगढ़ की मस्जिदों को तिरपाल से  ढका

Aligarh: भारत के हर कोने में आज छोटी होली मनाई जाएगी और कल सुबह से सभी रंग - गुलाल से होली खेलेंगें. हर जगह अमन और शांति कायम रहे, इसके लिए मस्जिदों को तिरपाल से ढका जा रहा है. 

संभल के बाद अब अलीगढ़ में मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का काम बीती रात यानी की 12 मार्च से शुरू कर दिया गया है. खासकर उन इलाकों की मस्जिदों को ढका जा रहा है, जहां मामला अति संवेदनशील हो सकता है. जहां पुलिस को लोगों के दरमियान आपसी विवाद का डर है.  

अमन बनाए रखने की कोशिश 
सभी इलाकों की मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का काम पुलिस फोर्स की निगरानी में किया जा रहा है. कल सुबह से ही रंगों से होली खेलना शुरू हो जाएगी. सभी जगह सांप्रदायिक सौहार्द , अमन, शांति और भाईचारा का माहौल बरकरार रहें. इसलिए बीती रात से ही मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का काम शुरू कर दिया गया है. अब तक अलीगढ़ के पुराने शहरों में मौजूद पुरानी तीन मस्जिदों को ढका जा चुका है. 

मस्जिद कमेटी और जिला प्रशासन में आपसी सहमति 
होली खेलते हुए लोग अक्सर मगन हो जाते हैं और आसपास का खास ख्याल नहीं रखते. ऐसे में मस्जिद की दीवारों पर भी रंग पड़ने का खतरा है.  मस्जिदों पर रंग ना पड़े इसलिए मस्जिदों को ढका जा रहा है. मस्जिदों को ढकने का फैसला मस्जिद कमेटी और जिला प्रशासन ने आपसी सहमति से  लिया है. 

आपसी भाईचारा 
अलीगढ़ एडीएम सिटी के अमित कुमार भट्ट का कहना है,  "दिल्ली गेट चौराहा, कंनवरीगंज ,अब्दुल करीम चौराहे पर मौजूद मस्जिदों को पूर्व की तरह ही ढका जा रहा है. मुस्लिम और हिन्दू भाई दोनों आपस में सहयोग करते हुए मस्जिद को तिरपाल से ढकवा रहे हैं.

TAGS

Trending news

;