Farrukhabad News: वीडियो वायरल होते ही बंगश वेलफेयर सोसाइटी के लोग भड़क गए, जिसके बाद बंगश वेलफेयर सोसाइटी के 12वीं पीढ़ी के काजिम हुसैन खान बंगश ने एएसआई को फोन पर मकबरे पर बनाए गए आपत्तिजनक वायरल वीडियो की जानकारी दी.
Trending Photos
Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज खुर्द स्थित 310 साल पुराने ऐतिहासिक नवाब मोहम्मद खान बंगश के मकबरे में दो लड़कियों द्वारा आपत्तिजनक रील बनाने का मामला सामने आया है.
वायरल रील में दो युवतियां फर्रुखाबाद के संस्थापक नवाब मोहम्मद खां बंगश द्वारा बनवाए गए ऐतिहासिक मकबरे में बेहद आपत्तिजनक इशारे करती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बंगश वेलफेयर सोसाइटी ने युवती के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो रील वायरल हो रही है.
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज खुर्द स्थित 310 साल पुराने ऐतिहासिक नवाब मोहम्मद खां बंगश के मकबरे में दो युवतियों द्वारा आपत्तिजनक रील बनाने का मामला सामने आया है. pic.twitter.com/yBJEloqOmE
— तौसीफ आलम (@Tauseefalamzee) March 15, 2025
वीडियो में क्या है
वायरल वीडियो में दो युवतियां नवाब मोहम्मद खां बंगश के मकबरे के धार्मिक परिसर में बेहद आपत्तिजनक इशारे करती नजर आ रही हैं. वीडियो को 3 दिन पहले झापा गर्ल नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वायरल वीडियो के अब तक 1 मिलियन से ज्यादा शेयर हो चुके हैं और इसे 33 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. रील वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर तीखे कमेंट भी किए हैं.
बंगश वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होते ही बंगश वेलफेयर सोसाइटी के लोग भड़क गए, जिसके बाद बंगश वेलफेयर सोसाइटी के 12वीं पीढ़ी के काजिम हुसैन खान बंगश ने एएसआई को फोन पर मकबरे पर बनाए गए आपत्तिजनक वायरल वीडियो की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की. बंगश वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष काजिम हुसैन खान बंगश ने फर्रुखाबाद निवासी निशा से वीडियो डिलीट करने और तुरंत माफी मांगने को कहा
कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करती हैं तो वह शासन प्रशासन से शिकायत कर सख्त कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि नवाब मोहम्मद खान बंगश का मकबरा एक धार्मिक पर्यटन स्थल है. वहां इस तरह की आपत्तिजनक हरकतें कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, वह इस मामले पर कार्रवाई करेंगे.