Tips: कितने नंबर पर चलाना चाहिए कार का AC, सही तरीका जानकर मिलेगा बंपर माइलेज!
Advertisement
trendingNow12708948

Tips: कितने नंबर पर चलाना चाहिए कार का AC, सही तरीका जानकर मिलेगा बंपर माइलेज!

Car Tips: गर्मियां आ चुकी हैं और अब कार में AC चलेगा, लेकिन अच्छा माइलेज पाने के लिए एयर कंडीशनर को कितने नंबर पर चलाना चाहिए इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

Tips: कितने नंबर पर चलाना चाहिए कार का AC, सही तरीका जानकर मिलेगा बंपर माइलेज!

Car Tips: अगर आप अपनी कार के एयर कंडीशनर को चलाने का सही तरीका नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिससे आप ना सिर्फ एयर कंडीशनर को बेहतरीन कंडीशन में रख सकते हैं, बल्कि कार का माइलेज भी बढ़ा सकते हैं.

कार का AC कितने नंबर पर चलाना चाहिए?

कार का एयर कंडीशनर अगर 1 या 2 नंबर (Low या Medium Fan Speed) पर चलाया जाए तो इससे सबसे बेहतर माइलेज मिलता है. इतना ही नहीं इस स्पीड पर कार का एयर कंडीशनर चलाने पर केबिन अच्छी तरह से ठंडा हो जाता है. 

ज्यादा Fan Speed (3-4) पर blower ज्यादा पावर का इस्तेमाल करता है, जिससे इंजन पर लोड बढ़ता है और माइलेज अपने आप ही कम होने लगता है. 

Temperature Setting (अगर आपकी कार में Climate Control है):

अगर आप अपनी कार में 24°C से 26°C के बीच टेम्प्रेचर रखते हैं तो ये सबसे अच्छा माना जाता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे AC पर लोड नहीं पड़ता है और कार अच्छा माइलेज भी देती है. 

AC चलाने के कुछ स्मार्ट टिप्स माइलेज बढ़ाने के लिए:

शुरुआत में खिड़कियां खोलें:

अगर आपने काफी देर से अपनी कार धूप में पार्क की हुई है, तो AC चालू शुरू करने से पहले आपको 1-2 मिनट के लिए खिड़कियां खोलनी चाहिए जिससे गर्म हवा बाहर की तरफ निकल जाए. 

Recirculation Mode का इस्तेमाल करें:

या मोड बेहद ही दमदार होता है और इसका इस्तेमाल करके आप कार की गर्म हवा को अंदर आने से रोक सकते हैं और AC को ज्यादा काम नहीं करना पड़ता. 

AC को Auto Mode पर चलाएं (अगर उपलब्ध हो):

अगर आपकी कार के एयर कंडीशनर में ऑटो मोड है तो ये खुद ही टेम्प्रेचर और fan speed को कंट्रोल करता है, जिससे कार का इंजन बैलेंस में रहता है.

जरूरत पर AC चलाएं:

अगर आपको लग रहा है कि सिर्फ blower चलाने से आपका काम हो सकता है तो आप एयर कंडीशनर चलाने से बच सकते हैं. इससे आप काफी फ्यूल बचा सकते हैं. 

AC की रेगुलर सर्विस कराएं:

अगर आप रेगुलर बेसिस पर एयर कंडीशनर की सर्विसिंग करवाते हैं और चेकअप करवाते हैं तो यकीन मानिए इससे एयर कंडीशनर बेहतरीन तरीके से काम करता है. इतना ही नहीं इसपर जोर नहीं पड़ता है जिससे ज्यादा फ्यूल कंजम्प्शन भी नहीं होता है. 

Trending news

;