कार के साइड मिरर में क्यों जलने लगती है लाल-पीली लाइट, 99% ड्राइवरों को नहीं होगा मालूम!
Advertisement
trendingNow12858730

कार के साइड मिरर में क्यों जलने लगती है लाल-पीली लाइट, 99% ड्राइवरों को नहीं होगा मालूम!

Car Safety Features: आज के आधुनिक युग में कार के अंदर कंपनियां कई सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स को जोड़ती जा रही है. आपने भी कार के साइड मिरर में लाल या पीली लाइट को जलते हुए देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लाइट क्यों जलती है. 

 

कार के साइड मिरर में क्यों जलने लगती है लाल-पीली लाइट, 99% ड्राइवरों को नहीं होगा मालूम!

Blind Spot Car Features: आज कल कार कंपनियां अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कार के अंदर कई प्रकार के एडवांस सेफ्टी फीचर्स को जोड़ रही है. दरअसल आज कल की गाड़ियों में ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जो सड़क दुर्घटना को कम करने का काम कर रहा है. इतना ही नहीं सरकार ने अब सभी प्रकार की गाड़ियों में एयरबैग अनिवार्य कर दिया है. लेकिन आज हम आपको इस स्टोरी में  Blind spot Monitoring फीचर के बारे में बताएंगे. 

ब्लाइंड स्पॉट क्या होता है?

आप कार ड्राइव करते हैं, तो आपने देखा होगा की कार के दाईं और बाईं ओर कुछ ऐसी जगहें होती हैं, जिन्हें साइड मिरर में भी देखा नहीं जा सकता है और ये एक्सीडेंट का सबसे बड़ा कारण बनता है. इसे ही ब्लाइंड स्पॉट कहते हैं. 

fallback

 

ब्लाइंड स्पॉट Monitoring कैसे काम करता है?

अगर आपकी कार में ये सेफ्टी फीचर जोड़ा गया है, तो ये कार चलाते वक्त आपको काफी मदद कर सकता है. बता दें कि ये फीचर कार के पीछे से आने वाली गाड़ियों पर नजर रखता है. जब भी कोई दूसरी गाड़ी आपके कार के नजदीक आएगी तो ये फीचर आपको वार्निंग देगा. कार के अंदर मौजूद ये फीचर लेन बदलते वक्त सबसे अधिक काम में आता है. बता दें कि ये फीचर ब्लाइंड स्पॉट एरिया को क्रिएट करता है, जब भी कोई गाड़ी क्रिएट किए गए इस एरिया में आएगी तो कार के अंदर या फिर कार के साइड मिरर में लाल या पीला लाइट जलने लगेगी.

fallback

क्या सड़क दुर्घटना कम हो सकता है?

आप इस लाइट को खतरे की लाइट भी कह सकते हैं. बता दें कि कार के अंदर मौजूद ये फीचर सेफ्टी के नजरिये से काफी बेहतरीन माना जा रहा है. दरअसल इस फीचर के बाद सड़क दुर्घटनाओं का खतरा कम हो सकता है. हालांकि ये सेफ्टी फीचर फिलहाल सभी गाड़ियों में नहीं दिया जा रहा है.

Trending news

;