कार का बेस वेरिएंट बन जाएगा टॉप मॉडल, बस गाड़ी में लगवा लें ये 5 चीजें
Advertisement
trendingNow12832408

कार का बेस वेरिएंट बन जाएगा टॉप मॉडल, बस गाड़ी में लगवा लें ये 5 चीजें

Car Tips: अगर आपने बजट के चलते किसी कार का बेस मॉडल खरीद लिया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसी एकेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कार के बेस मॉडल को भी टॉप मॉडल का लुक एण्ड फील ऑफर करती हैं. 

कार का बेस वेरिएंट बन जाएगा टॉप मॉडल, बस गाड़ी में लगवा लें ये 5 चीजें

Car Tips: अगर आपने बजट सीमित होने या फिर जल्दबाजी के चलते किसी कार का बेस मॉडल खरीद लिया है, लेकिन अब इसके लुक और फील के साथ इसके फीचर्स और एक्सेसरीज पसंद नहीं आ रही हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अब आफ्टर मार्केट कुछ एक्सेसरीज खरीदकर अपनी कार के बेस मॉडल को टॉप मॉडल जैसा बना सकते हैं और कम खर्च में ही इसके अंदर कुछ मेजर अपडेट्स दे सकते हैं.

10 इंच का इन्फोटेनसमेंट सिस्टम 

10 इंच का इन्फोटेनसमेंट सिस्टम आपको कार को एक प्रीमियम लुक और फील ऑफर करता है, इसे आप 10 से लेकर 15 हजार के खर्च में अपनी कार में इंस्टॉल करवा सकते हैं. इससे आप कार में म्यूजिक और वीडियो का जोरदार एक्सपीरियंस ले सकते हैं. ये सिस्टम आजकल कारों की पहचान बन गया है.

360 डिग्री पार्किंग कैमरा 

360 डिग्री पार्किंग कैमरा ड्राइविंग के दौरान और पार्किंग के समय आपकी कार को एक नेक्स्ट लेवल सेफ्टी ऑफर करता है, इसकी मदद से आप किसी प्रोफेशनल की तरह अपनी कार को तंग से तंग जगहों में पार्क कर सकते हैं, ये रात के समय में कार को पार्क करने में सबसे ज्यादा काम आता है. इसे आप 5 से 10 हजार के खर्च में इंस्टॉल करवा सकते हैं. 

मूड लाइट्स 

कार के अंदर मूड लाइट्स लगाने का ट्रेंड काफी बढ़ रहा है, ये आपके मूड के हिसाब से बदल सकती हैं साथ ही ये काफी रिलैक्सिंग तो होती ही हैं साथ ही कार के इंटीरियर में एक प्रीमियम टच जोड़ती हैं. इन लाइट्स को आप 5 हजार के स्टार्टिंग प्राइज में कार के अंदर इन्स्टॉल करवा सकते हैं. 

रिम कवर 

अगर आपको बेस मॉडल में स्टील रिम वाले टायर ऑफर की गए हैं तो ये कार की शोभा बिगाड़ सकते हैं, ऐसे में आप इन्हें फाइबर के रिम कवर से छिपा सकते हैं जो दिखने में अलॉय व्हील का लुक और फील ऑफर करते हैं. इन्हें खरीदने के लिए आपको 2 से 6 हजार रुपये तक का खर्च आता है. 

एलेक्ट्रॉनिक रियर व्यू कैमरा 

एलेक्ट्रॉनिक रियर व्यू कैमरा आपकी सेफ्टी के लिए बेहद जरूरी है साथ ही इसे एक्सेस भी एक बटन से किया जा सकता है, आप ड्राइविंग में सहूलियत चाहते हैं तो एलेक्ट्रॉनिक रियर व्यू कैमरा इंस्टॉल करवा सकते हैं जिसमें आपका 3 से 6 हजार रुपये का खर्च आता है. 

Trending news

;