Car Tips: अगर आप अपनी कार को सर्विसिंग के लिए ले जा रहे हैं तो ये टिप्स फॉलो करके आप इंजन की लाइफ को बढ़ा सकते हैं और इसकी परफॉर्मेंस भी इनहांस कर सकते हैं.
Trending Photos
Car Tips: जब भी आप सर्विसिंग करवाने जाते हैं तो सबसे पहले गाड़ी का इंजन ऑयल निकाला जाता है. ये स्टेप सबसे जरूरी होता है क्योंकि ऐसा ना किया जाए तो पुराना इंजन ऑयल गाड़ी के इंजन को परमानेंट डैमेज कर सकता है. ऐसे में इसे बाहर कर दिया जाता है. इसके बाद सभी पार्ट्स को क्लीन और ट्यून किया जाता है. हालांकि मार्केट में एक नया ट्रेंड आया है जो आपको जरूर फॉलो करना चाहिए, इससे इंजन की लाइफ और परफॉर्मेंस को बूस्ट किया जा सकता है.
इंजन फ्लश
दरअसल इंजन ऑयल को गाड़ी से निकालने के बाद उसमें इंजन फ्लश डाला जाता है, असल में ये बचे हुए खराब इंजन ऑयल को गाड़ी से बाहर निकालने में मदद करता है. ये एक तरह का लिक्विड होता है जिसे इंजन में भर दिया जाता है. इसके बाद 5 से 10 मिनट के लिए कार को स्टार्ट करके छोड़ दिया जाता है, इसके बाद पहले की तरह की इंजन ऑयल की तरह ही इसे बाहर निकाल दिया जाता है.
इस स्टेप के पूरा होने के बाद जब नया इंजन ऑयल गाड़ी के अंदर भरा जाता है तो इससे आपकी गाड़ी स्मूद चलती है साथ ही उसकी परफॉर्मेंस भी पहले से बेहतर होती है. इस इंजन फ्लश की कीमत भी 100 से 200 रुपये के बीच होती है जिससे आपकी जेब पर बोझ नहीं पड़ता है.