Honda CB 125 Hornet Vs Pulsar NS 125: घर लाने से पहले जान लें कौन-सी बाइक खरीदना है फायदे का सौदा!
Advertisement
trendingNow12868559

Honda CB 125 Hornet Vs Pulsar NS 125: घर लाने से पहले जान लें कौन-सी बाइक खरीदना है फायदे का सौदा!

Honda CB 125 Hornet Vs Bajaj Pulsar NS 125:  भारतीय बाजार में कई सारी बाइक कंपनियां हैं, जो अपने ग्राहकों  को लुभाने के लिए कई आए दिन अपनी मोटरसाइकिलों में अपडेट करती रहती हैं. लेकिन आज हम आपको Honda CB 125 Hornet और Bajaj Pulsar NS 125 के बारे में बताएंगे. 

 

Honda CB 125 Hornet Vs Pulsar NS 125: घर लाने से पहले जान लें कौन-सी बाइक खरीदना है फायदे का सौदा!

भारतीय बाजार में बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. आप भी एक बेहतरीन बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट होने वाली है. आज की इस स्टोरी में हम आपके लिए 2 ऐसी बाइक लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 1.20 लाख रुपये से कम है. हम आपको इस खबर में Honda CB 125 Hornet या Bajaj Pulsar Ns 125 के बारे में बताएंगे कि कौन-सी बाइक खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है. 

फीचर्स
Bajaj Pulsar Ns 125 की बात करें, तो इस बाइक में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हाइलोजन हेडलाइट और डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. 
 
Honda CB 125 Hornet की बात करें, तो इस मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल 4.2 इंच का दिया गया है. इस बाइक में आपको USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलाइट, DRL जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

fallback

इंजन

होंडा CB 125 Hornet में आपको 123.94cc का इंजन दिया गया है, जो 5 मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आता है. इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. कंपनी के अनुसार ये बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इस बाइक के वजन के बारे में बात करें तो इसका कुल वजन मात्र 124 किलोग्राम है. 

यह भी पढ़ें

Honda SP 125 vs TVS raider: कौन सी बाइक खरीदना होगा फायदे का सौदा, शोरूम जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

वहीं बजाज पल्सर NS 125 की बात करें तो इस बाइक में 124.45cc की  दमदार इंजन दिया गया है, जिसे कंपनी ने 5 मैनुअल गियर बॉक्स के साथ पेश किया है. इस मोटर साइकिल के वजन की बात करें तो इसका कुल वजन 144 किलोग्राम है. कंपनी ने इस बाइक पर 46.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम किया है. 

कीमत

बजाज पल्सर NS 125 के प्राइस की बात करें, तो ये (एक्स-शोरूम)  1,03,254 रुपये है. वहीं होंडा CB 125 Hornet के कीमत की बात करें, तो ये 1,12,000 (एक्स शोरूम)  है.

TAGS

Trending news

;