विंडो ओपन करके बचा रहे हैं AC का खर्च, तो जान लें ऐसी ड्राइविंग से होने वाले नुकसान
Advertisement
trendingNow12859318

विंडो ओपन करके बचा रहे हैं AC का खर्च, तो जान लें ऐसी ड्राइविंग से होने वाले नुकसान

Car Tips: अगर आप भी उन कार ड्राइवर्स में से हैं जो एयर कंडीशनर से होने वाली फ्यूल की खपत कम करने के लिए कार की विंडो ओपन करके ड्राइविंग करते हैं तो आपको इससे होने वाले नुकसान जान लेने चाहिए. 

विंडो ओपन करके बचा रहे हैं AC का खर्च, तो जान लें ऐसी ड्राइविंग से होने वाले नुकसान

Car Tips and Tricks: आपने ऐसे तमाम लोगों को देखा होगा जो कार चलाने के दौरान विंडो को ओपन रखते हैं जिससे कार में हवा आती रहे और गर्मी ना लगे. लोगों को लगता है कि इससे इन्हें एयर कंडीशनर नहीं चलाना पड़ेगा और काफी ज्यादा फ्यूल की बचत होगी, हालांकि उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा कि ऐसा करने की वजह से कार में कुछ दिक्कतें होती हैं. 99% कार ड्राइवर्स इस बारे में नहीं जानते हैं. अगर आप भी अभी तक एयर कंडीशनर इस्तेमाल करने की जगह कार के शीशे खोलकर ड्राइविंग करते हैं तो जान लीजिए इसके नुकसान.

फ्यूल की खपत बढ़ना: विंडो खोलकर कार ड्राइव करने से आपकी गाड़ी का फ्यूल बचता नहीं बल्कि और भी ज्यादा खर्च होने लगता है, दरअसल ऐसा करने की वजह से कार का एरोडायनामिक्स बिगड़ जाता है जिसकी वजह से कार पर हवा का दबाव बनता है और इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. अगर आपकी कार 80 किमी/घंटा की स्पीड पर है तो ऐसा करने की वजह से फ्यूल एफिशिएंसी 10-20% तक कम हो जाती है और आगे चलकर इंजन में डैमेज भी हो सकता है.

धूल और प्रदूषण: अगर आप कार की विंडो खोलकर ड्राइविंग करते हैं तो इसकी वजह से आप सड़क पर मौजूद प्रदूषण और धूल की चपेट में आते हैं, जो आपकी सेहत के लिए खतरनाक है, इतना ही नहीं ये धूल और प्रदूषण आपकी कार के केबिन में घुस जाता है और वेंट्स के अंदर जाकर इनमें खराबी पैदा करता है. इससे कार में मौजूद महंगे पार्ट्स को नुकसान हो सकता है. 

बिगड़ सकता है बैलेंस: अगर आप कार ड्राइव करते समय विंडो खुली रखते हैं तो इससे ड्राइविंग करना मुश्किल हो सकता है, दरअसल इसके पीछे कारण ये है कि जब कार का एरोडायनामिक्स बिगड़ जाता है तो कार का कंट्रोल भी प्रभावित होता है और हैंडलिंग भी प्रभावित होती है, ऐसा करने से आप एक्सीडेंट का शिकार भी हो सकते हैं.  

टायर्स जल्दी होते हैं खराब: जब आप कार की विंडो खोलकर ड्राइविंग करते हैं तो इसकी वजह से कार का एरोडायनामिक्स बिगड़ जाता है और कार पर दबाव भी बढ़ता है जिसकी वजह से ये दबाव टायर्स पर भी शिफ्ट होता है क्योंकि हैंडलिंग मुश्किल हो जाती है. ऐसे में टायर्स तेजी से घिसते हैं और इनकी लाइफ कम हो जाती है. 

Trending news

;