Car Tips and Tricks: ये इंजन आपकी गाड़ी को काफी पावरफुल बना देता है. दरअसल टर्बोचार्जर ख़ास उपकरण होता है, जो इंजन की इंजन में हवा और फ्यूल को मिलाकर पावर बनाता है.
Trending Photos
Car Tips and Tricks: टर्बो चार्ज इंजन वाली गाड़ियां काफी अच्छी परफॉर्मेंस करती हैं. ये इंजन आपकी गाड़ी को काफी पावरफुल बना देता है. दरअसल टर्बोचार्जर ख़ास उपकरण होता है, जो इंजन की इंजन में हवा और फ्यूल को मिलाकर पावर बनाता है. हालांकि ऐसी गाड़ियां ज्यादा मेंटेनेंस मांगती हैं. इनके साथ भूल से भी आपको ये लापरवाही नहीं करनी चाहिए जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
टाइमली मेंटेनेंस
अगर आपकी टर्बोचार्ज इंजन वाली कार की सर्विसिंग का टाइम 15000 किलोमीटर पर है तो आपको लेट नहीं करना चाहिए, या तो 15000 km या इससे पहले ही काफी की सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए इससे इंजन की परफॉर्मेंस बनी रहती है.
ओरिजिनल पार्ट्स का इस्तेमाल
अगर आपकी कार के इंजन में टर्बोचार्जर लगा हुआ है तो आपको कभी भी पैसे बचाने के चक्कर में कार के अंदर सस्ते लोकल पार्ट्स नहीं लगवाने चाहिए बल्कि इसमें कंपनी के ओरिजिनल पार्ट्स ही खरीदकर लगवाने चाहिए.
स्टॉक टायर्स का इस्तेमाल
कंपनी के साथ आने वाले टायर्स को स्टॉक टायर्स कहते हैं, ऐसे में आपको कभी भी अपनी टर्बोचार्ज इंजन वाली कार में आफ्टरमार्केट टायर्स नहीं लगवाने चाहिए इससे इंजन पर गहरा असर पड़ता है.
हाई ऑक्टेन फ्यूल
अगर आप अपनी कार में साधारण फ्यूल भरवा रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि टर्बोचार्ज इंजन वाली कारों में हाई-ऑक्टेन फ्यूल के अलावा किसी भी तरह के फ्यूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ये इंजन को खराब कर सकता है.