सुबह-सुबह झटका...50 रुपये महंगा हुआ LPG स‍िलेंडर, आपके शहर में बढ़कर क‍ितना हो गया दाम?
Advertisement
trendingNow12709465

सुबह-सुबह झटका...50 रुपये महंगा हुआ LPG स‍िलेंडर, आपके शहर में बढ़कर क‍ितना हो गया दाम?

LPG Price in Delhi: मंगलवार यानी 8 अप्रैल से एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा कर द‍िया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद एलपीजी स‍िलेंडर का रेट 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गया है. 

सुबह-सुबह झटका...50 रुपये महंगा हुआ LPG स‍िलेंडर, आपके शहर में बढ़कर क‍ितना हो गया दाम?

LPG Price Hike: आज से एलपीजी कस्‍टमर को स‍िलेंडर लेने के ल‍िए पहले से ज्‍यादा भुगतान करना होगा. ग्राहकों को 8 अप्रैल से 14.2 क‍िलो वाले एलपीजी स‍िलेंडर के ल‍िए 50 रुपये ज्‍यादा का भुगतान करना होगा. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्‍ली में घरेलू स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 853 रुपये हो गई है. पहले इसके लि‍ए 803 रुपये का भुगतान करना होता था. गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ऐलान क‍िया क‍ि खाना पकाने वाली गैस की कीमत एक सिलेंडर पर 50 की बढ़ोतरी हो गई है.

उज्ज्वला और नॉर्मल कैटेगरी दोनों को देनी होगी ज्‍यादा कीमत

मंत्री ने यह भी बताया क‍ि गैस की कीमत उज्ज्वला और नॉर्मल कैटेगरी वाले दोनों तरह के ग्राहकों के लिए बढ़ाई गई हैं. 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत नॉर्मल यूजर्स के लिए 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये और उज्ज्वला योजना के लाभार्थ‍ियों के लिए 503 रुपये से बढ़ाकर 553 रुपये सिलेंडर कर दी गई है. हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि होगी. 500 रुपये से यह बढ़कर 550 रुपये (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी.'

क‍िस शहर में क‍ितना हो गया रेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल से कोलकाता में रेट बढ़कर 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्‍नई में अब यह 868.50 का म‍िलेगा. इसी तरह लखनऊ में एलपीजी स‍िलेंडर के ल‍िए आज से 890.50 रुपये देने होंगे. पटना में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 951.00 रुपये हो गया है. जयपुर में एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़कर 856.50 रुपये पर पहुंच गया. देहरादून में गैस सिलेंडर का दाम 850.50 रुपये हो गया है.

शिमला और भोपाल में रेट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एलपीजी स‍िलेंडर आज से 897.5 रुपये में म‍िलेगा. भोपाल में इस स‍िलेंडर की कीमत द‍िल्‍ली के दाम के करीब 858.50 रुपये पर पहुंच गई है. गुजरात के गांधी नगर में सिलेंडर कीमत 878.50 रुपये, श्रीनगर में 969 रुपये, इंदौर में 881 रुपये, साउथ अंडमान में 929 रुपये पर पहुंच गई है. 14.2 किलो वाले स‍िलेंडर का दाम डिब्रूगढ़ में 852 रुपये, कारगिल में 985.50 रुपये और विशाखापट्टनम में 861 रुपये हो गए हैं.

क्यों बढ़ाया दाम
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'एलपीजी के सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ेगी. दिल्ली में यह कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है. यह ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर समीक्षा करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने आगे यह भी कहा 'हम हर दो से तीन हफ्ते में इसकी समीक्षा करते हैं. इसलिए आपने उत्पाद शुल्क में इजाफा देखा है, उसका बोझ पेट्रोल व डीजल ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा. उस उत्पाद शुल्क में इजाफे का मकसद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है, जो उन्हें गैस के हिस्से पर हुए नुकसान के रूप में हुआ है. 

Trending news

;