Futuristic Education: हर 2–3 साल में स्किल्स पुरानी हो जाती है. ऐसे में भविष्य के लिए लर्नर्स तैयार करना कितना चुनौतीपूर्ण है? Zee के साथ एक विशेष बातचीत में, BITS पिलानी डिजिटल के CEO श्री राजीव टंडन ने बताया कि कैसे BITS पिलानी डिजिटल फ्लेक्सिबिलिटी, क्वालिटी और वास्तविक दुनिया की तैयारी को मिलाकर डिजिटल शिक्षा को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है. इस एपिसोड में जानिए: क्यों आज के लर्नर्स को केवल डिग्री से कहीं ज्यादा की जरूरत है. क्यों स्किल्स की शेल्फ-लाइफ घटकर कुछ ही सालों में सिमट गई और कैसे BITS पिलानी डिजिटल सख्ती को प्रैक्टिकल लर्निंग के साथ जोड़ता है.