ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एक्टिव मोमेंटम फंड लॉन्च किया है. यह NFO 8 जुलाई से लेकर 22 जुलाई 2025 तक इवेस्टमेंट के लिए ओपन है. Gainers की CEO कोमल ठाकुर की मानें तो मोमेंटम स्ट्रैटेजी पर काम करने वाला यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है. इक्विटी थीमैटिक कैटेगरी का यह फंड उनके लिए बेहतर है, जिन्हें ज्यादा जोखिम से परेशानी है. जो मोमेंटम वाली रणनीति से फायदा उठाना चाहते हैं. मोमेंटम स्ट्रैटेजी यानी यह फंड निवेश के लिए ऐसे शेयरों का चुनाव करेगा, जिनकी कीमतों में मोमेंटम बना हो और उनका प्रदर्शन आगे भी मजबूत रहने का अनुमान हो. इस फंड का उद्देश्य लंबी अवधि में निवेशकों को हाई रिटर्न (मुनाफा) दिलाना है. #MomentumFund #ICICIPruMF #KomalThakur #TheGainers #NFO2025