जब भी कोई फेस्टिव सीजन आता है लड़कियों और महिलाओं को ये चिंता सताने लगती है कि वो कैसे सबसे अच्छी लगे और कुछ अलग हटकर पहने. चाहे रक्शाबंधन हो, दीवाली या फिर शादी, इस बार आप शिल्पा शेट्टी की ये स्टाइलिश और सबसे यूनिक दिखने वाली रेडी टू वियर साड़ी ट्राई कर सकती हैं. इस साड़ी की खासियत ये है कि ये लाइट वेट होती है, इससे पहने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा और साड़ी का लुक इतना खूबसूरत लगता है की आप जहां भी जाएंगी लोगों की आपसे नजरें नहीं हट पाएंगी. आप भी देखिए ये वीडियो.