डेट नाइट पर गईं 56 साल की ये हसीना, शेयर की कोजी फोटोज
Advertisement
trendingNow12771934

डेट नाइट पर गईं 56 साल की ये हसीना, शेयर की कोजी फोटोज

Bhagyashree ने सोशल मीडिया पर डेट नाइट की फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है.साथ में पति भी नजर आए.

 

हिमालय और भाग्यश्री
हिमालय और भाग्यश्री

Bhagyashree Date Night: भाग्यश्री को देखकर उनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी डेट नाइट की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पति हिमालय संग डेट नाटइ एन्जॉय करती दिखीं. इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने जैसे ही शेयर किया तो कमेंट्स की बौछार हो गई.

डेट नाइट पर हसीना

भाग्यश्री ने अपने हिमालय के साथ टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन: इम्‍पॉस‍िबल - द फाइनल रेकनिंग'देखी और अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए इसे मजेदार बताया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें वो पति संग नजर आ रही हैं.  कैप्शन में लिखा, 'डेट नाइट... मूवी नाइट! पॉपकॉर्न के बिना फिल्म देखने का मजा अधूरा ही लगता है, है ना? आजकल ज्यादातर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखते हैं, लेकिन थिएटर में फिल्म देखने का जो मजा है, वो अलग ही होता है. कोई ऐसी फिल्म चुनिए जिसे देखने का मन हो और थोड़ा वक्त निकालकर थिएटर जाकर जरूर देखिए.'

हिमालय संग भाग्यश्री

आगे लिखा, 'वैसे भी, ये एक ऐसा नाइट आउट होता है जो रोज की उबाऊ जिंदगी से थोड़ा हटकर होता है. साथ ही, यह हमें उन पुराने दिनों की याद दिलाता है जब रोमांस का मतलब था थिएटर में हाथ पकड़कर बैठना और आने वाले सीन का बेसब्री से इंतजार करना.'

 

 

जरूर देखें ये फिल्म

56 साल की भाग्यश्री ने कहा,'मैं तो यह फिल्म किसी भी हालत में मिस नहीं कर सकती थी! इसमें ऐसा जबरदस्त एक्शन है कि आप सीट से चिपककर बैठे रह जाते हैं. यकीन नहीं होता कि टॉम क्रूज अब भी अपने सारे स्टंट खुद करते हैं, और उम्र उन्हें रोक नहीं पाती.' क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के निर्देशन में बनी 'मिशन: इम्‍पॉस‍िबल - द फाइनल रेकनिंग' 17 मई को भारत के साथ-साथ जापान, साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी दस्तक दी.जबकि अमेरिका सहित अन्य देशों में इसे 23 मई को रिलीज किया गया. ये दुनिया की सबसे पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी का आठवां भाग है. फिल्म में हैली एटवेल, विंग रहाम्स, साइमन पेग और एंजेला बैसेट लीड रोल में हैं.

 

इनपुट- एजेंसी

 
 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;