'नहीं बांट सकती पति...' गोविंदा से अनबन की खबरों के बीच बोलीं सुनीता- नहीं करती किसी के बाप की चमचागिरी
Advertisement
trendingNow12795018

'नहीं बांट सकती पति...' गोविंदा से अनबन की खबरों के बीच बोलीं सुनीता- नहीं करती किसी के बाप की चमचागिरी

रिश्ते में अनबन की खबरों के बीच सुनीता ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है. सुनीता ने कहा कि वो मुझे चमचागिरी के पैसे नहीं देता है. मैं उससे हमेशा कहती हूं कि तुम लीजेंड हो. लेकिन वो उन लोगों के साथ बैठा है जो उसे मिस लीड करते हैं.

सुनीता आहूजा और गोविंदा
सुनीता आहूजा और गोविंदा

Sunita Govinda Wife: गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल हो गए हैं. लेकिन कुछ महीने से इन दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें आ रही हैं. ऐसे में सुनीता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने और चीची के रिश्ते को लेकर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुद का नेचर शाहरुख खान की मूवी डर से कम्पेयर कर दिया. इसके साथ ही ऐसी बात कह दी कि उनका बयान मिनटों में लोगों का ध्यान खींच रहा है.

नहीं बांट सकती पति और बच्चे

इंस्टेंट बॉलीवुड से गोविंदा की वाइफ सुनीता ने बात की. इस दौरान सुनीता ने अपने 38 साल के रिश्ते को लेकर कहा- 'ये प्यार, लव और बच्चे हैं. ये बहुत जरूरी कि आप एक दूसरे पर भरोसा करो. और प्यार...मुझे उस पर भरोसा है. इसके बाद अपने आप को डर फिल्म में शाहरुख खान के किरदार से कम्पेयर करते हुए कहा- आपको याद है शाहरुख खान डर में कैसा था. मुझे प्यार में वही पागलपन पसंद है. मैं भी बहुत पजेसिव हूं. मैं अपने बच्चे और पति किसी के साथ शेयर नहीं कर सकती. इसमें एक अधिकार होना चाहिए. वरना आप इसे प्यार नहीं कह सकते..ये सिर्फ समझौता होगा.'

गोविंदा को इस बात से आता है गुस्सा

इसके साथ ही सुनीता ने कहा कि गोविंदा इस वक्त उन लोगों से घिरा है जो उसे मिसलीड कर रहे हैं. लेकिन जब मैं उसे सच बोलती हूं तो वो उसे एप्रीशिएट नहीं करता. सुनीता ने कहा- 'मैं उससे कहती हूं तू लीजेंड है. तेरे जैसा अभी तक हुआ नहीं है. तुम अपना इन चार लोगों के साथ बैठकर वक्त बर्बाद कर रहे हो. सब फालतू बात सिखा रहे हैं. अच्छे लोगों के साथ बैठो. तुम्हारे आसपास के लोग तुमसे कुछ नहीं कहेंगे. उनके पैसा मिलता है गोविंदा से. तो उसकी चमचागिरी करते हैं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

मुझे पिटने में मजा आता है...' आखिर क्यों 'स्त्री' के जना को बोले ये, खून से लगता है अपनापन

चमचागिरी के नहीं देता पैसे

'लेकिन तू मुझे चमचागिरी का पैसा नहीं देता. मैं किसी के बाप की चमचागिरी नहीं करती. मैं सच बोलती हूं तो उसको गुस्सा आ जाता है. सच सुनने के लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए. एक बीवी हमेशा अपने पति का अच्छा चाहेगी. मां कभी अपने बच्चे का बुरा नहीं चाहेगी. पर उनके सदबुद्धि नहीं देते भगवान. मैं टीना और यश को भी फ्रेंकली बोलती हूं. सच बोलती हूं और अगली बार सच नहीं सुनना है तो मुझसे मत पूछो.'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;