Aamir Khan Celebrated 60th Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में जन्मदिन के खास मौके पर खुलासा किया है. एक्टर ने आधिकारिक तौर पर महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है और अपनी नई गर्लफ्रेंड का नाम बता दिया है.
Trending Photos
Aamir Khan GF Gauri: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले एक बड़ा खुलासा किया है. एक्टर ने अपने जन्मदिन से पहले जश्न के दौरान अपनी नई गर्लफ्रेंड को पैपराजी से मिलवाया और शाम को उसके साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी भी नजर आईं. कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड को ऑफिशियल कर दिया है. अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलाया है. पहली बार दोनों एक साथ नजर आए.
आमिर खान ने गर्लफ्रेंड संग मनाया जन्मदिन
एक्टर ने पैपराजी से अपील भी की कि वे उनकी पर्सनल लाइफ की प्राइवेसी का थोड़ा ध्यान रखें और उनकी गर्लफ्रेंड का चेहरा किसी को न दिखांए. आमिर ने आगे कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड की तस्वीर लोगों को न दिखाएं. इस वक्त आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए हैं. गर्लफ्रेंड को गौरी से मिलवाकर आमिर ने सबको चौंका दिया है. 60वें जन्मदिन पर आमिर ने पैपराजी के साथ केक काटा और अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया.
फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं गौरी
बता दें कि आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं. वह बेंगलुरु की रहने वाली हैं. बताया जा रहा है कि उनका एक 6 साल का बच्चा भी है. अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए आमिर ने साफ किया कि वह उन्हें लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं और उन्होंने पैपराजी से भी इस बात का अनुरोध किया कि गौरी की फोटो शेयर न करें और उनके रिश्ते को प्राइवेट रखने को कहा. (इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.