सलमान खान के Bigg Boss 19 में हो सकती है एक एंट्री! लेकिन वो नहीं है इंसान
Advertisement
trendingNow12825589

सलमान खान के Bigg Boss 19 में हो सकती है एक एंट्री! लेकिन वो नहीं है इंसान

Salman Khan के शो ''बिग बॉस 19' को लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ है. इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि  इस बार बिग बॉस में एक ऐसे कंटेस्ट की एंट्री हो रही है जो इंसान ही नहीं है.

बिग बॉस 19
बिग बॉस 19

Bigg Boss 19: सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' जल्द ही सीजन 19 के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है. इस शो के कंटेस्टेंट से लेकर शो के होस्ट सलमान खान तक इन दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार ऐसी खबरें आ रही है कि इस शो एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री हो रही है जो इंसान नहीं है. ये जानकर आपको झटका जरूर लग सकता है. 

हो सकती है वो हबूबू की एंट्री

ये कोई और बल्कि यूएई की वायरल एआई डॉल हूबूबू हो सकती हैं. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई की ये पहली इंटरेक्टिव एआई रोबोट डॉल 'बिग बॉस' के घर के 17 कंटेस्टेंट्स में से एक हो सकती है. खास बात है कि हबूबू के आधिकारिकि इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है- 'भारत में बिग बॉस रियलिटी टीवी डेब्यू के लिए तैयार है.हालांकि मेकर्स ने इसे लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.'

कौन है हबूबू? 

हबूबू कोई एक साधाराण रोबोट नहीं है. इसे यूएई में डिजाइन किया गया है. इसकी खासियत है कि इसमें इंसान की तरह फीचर्स है. ये इमोशनल इंटेलिजेंट तो है ही साथ ही ये हिंदी सहित सात भाषाओं में मीनिंगफुल बात कर सकती है. वहीं, इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर कल्चरल मैनेजमेंट के मुताबिक ये डॉल एडवांस टेक्नोलॉजी से बनी है. ये इमोशंस पर रिएक्ट करती है. साथ ही घर के कामों में हेल्प करती है. इतना ही नहीं ये सोशल सेटिंग के मुताबिक ढल भी सकती है. इसी वजह से ये ऑनलाइन सेंसेशन बन गई है.

शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट में रोते-बिलखते दिखे पिता, आंख में आंसू भरे संभालते दिखे दामाग पराग, हार्ट ब्रेकिंग VIDEO

रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर अगस्त के मिड में हो सकता है. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, इतना जरूर है कि 'बिग बॉस 19' का लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है.

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;