Advertisement
trendingPhotos2878107
photoDetails1hindi

गले में खराश, बुखार और शरीर में है जकड़न? इस मौसम में हो गया है बुरा हाल; तो इन देसी उपायों से करें इलाज

बारिश अब खत्म ही होने वाली है. लेकिन बारिश के कारण होने वाली मौसमी बीमारियों का अंत नहीं हुआ है. आए दिन लोगों को सर्दी-जुकाम, बुखार और शरीर में दर्द जैसी समस्याएं हो रही हैं.

अदरक-शहद

1/5
अदरक-शहद

इस मौसम में अदरक-शहद का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है. एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर अदरक गले की सूजन और खराश को कम करता है. साथ ही शहद गले आराम पहुंचाता है. इसे आप की तरह से ले सकते हैं. आप अदरक और शहद की चाय बना सकते हैं या फिर अदरक के रस में आधा चम्मच शहद मिला कर ले सकते हैं. दिन में 2 से 3 बार लेने से गले की दर्द, खराश और खांची से आराम मिलता है. 

 

हल्दी वाला दूध

2/5
हल्दी वाला दूध

इस मौसम में हल्दी वाला दूध पीना भी बेहद फायदेमंद है. हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है, जो नेचुरल एंटीसेप्टिक के तौर पर काम करता है. इसे लेने से इंफेक्शन को दूर किया जा सकता है. साथ ही हल्दी वाला दूध पीने से बुखार और बॉडी पेन से भी राहत मिलती है. एक गिलास गर्म दूध में आदा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर रात में सोने से पहले पीना चाहिए. इसे लगातार 2 से 3 दिन पीने से शरीर की जकड़न और कमजोरी दूर होती है. 

 

तुलसी और काली मिर्च

3/5
तुलसी और काली मिर्च

तुलसी और काली मिर्च की चाय भी इस मौसम में बेहद फायदेमंद होती है. तुलसी इम्यूनिटी बूस्ट करता है और सर्दी-जूकाम को दूर करने में मददगार है. वहीं काली मिर्च बलगम को पलता करके बाहर निकालता है. इसे दिन में 2 बार पीने से बुखार और गले की खराश से राहत पाया जा सकता है. 

 

गरारे

4/5
गरारे

ऐसी स्थिति में गुनगुने पानी में नमक मिलाकर गरारे करना भी फायदे दे सकता है. यह गले की इंफेक्शन को कम करता है और सूजन को घटाता है. इसे दिन में 2 से 3 बा करने से गले में बैक्टीरिया का असर कम होता है और खराश से राहत मिलता है. 

 

Disclaimer

5/5
Disclaimer

यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;