नहीं रहे 'भाबीजी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी, शिल्पा शिंदे ने हॉस्पिटल पर लगाया ये आरोप
Advertisement
trendingNow12692961

नहीं रहे 'भाबीजी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी, शिल्पा शिंदे ने हॉस्पिटल पर लगाया ये आरोप

भाबीजी घर पर हैं के राइटर मनोज संतोषी के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री को धक्का लगा है. अब एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने दावा किया है कि हॉस्पिटल वालों की लापरवाही के चलते मनोज संतोषी की जान गई है. 

नहीं रहे राइटर मनोज संतोषी
नहीं रहे राइटर मनोज संतोषी

Manoj Santoshi Death News: टीवी के पॉपुलर शो भाबीजी घर पर हैं आज शाम से ही खबरों में है. पहले इस शो के एक्टर आसिफ शेख के बेहोश होने की खबर सामने आई. अब इस शो के राइटर मनोज संतोषी को लेकर बुरी खबर आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीते 23 मार्च को ही मनोज संतोषी ने सिकंदराबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मनोज काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें लीवर संबंधी काफी दिक्कतें आ रही थीं. जल्द ही उनके लीवर ट्रांसप्लांट का प्रोसेस होना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मनोज संतोषी के निधन की खबर से ना सिर्फ भाबीजी घर पर हैं की टीम आहत है बल्कि पूरा टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

शिल्पा शिंदे ने लगाया बड़ा आरोप 
बता दें कि मनोज संतोषी के निधन की खबर सुनकर हर कोई सकते मे है. भाबीजी घर पर है का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने मनोज संतोषी के निधन पर कुछ ऐसा कह दिया है कि हर कोई हैरान है. दरअसल एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि हॉस्पिटल वालों की लापरवाही के चलते ही मनोज संतोषी की जान गई है. शिल्पा शिंदे का कहना है कि अगर सही समय पर मनोज संतोषी को इलाज मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी. 

Asif Sheikh Health: भाबीजी घर पर हैं की शूटिंग करते हुए बेहोश हुए आसिफ शेख, अस्पताल में हुए एडमिट

इन शोज के लिए भी मनोज संंतोषी ने किया काम 
मनोज संतोषी ने टीवी शो भाबीजी घर पर हैं के जरिए लोगों को खूब हंसाया. इस शो से जुड़े हर कलाकार ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी और इसका पूरा श्रेय मनोज संतोषी को ही जाता है. इस शो के अलावा मनोज संतोषी ने हप्पू की उलटन पलटन और एफआईआर की कहानी भी लिखी थी. दोनों ही शो खूब चले. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;