शादी के लिए दबाव बना रही थी लड़की, प्रेमी ने कर दी हत्या, पहाड़ पर मिला शव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2342048

शादी के लिए दबाव बना रही थी लड़की, प्रेमी ने कर दी हत्या, पहाड़ पर मिला शव

Bihar/Jharkhand Crime News: झारखंड के दुमका में बिहार के बांका की रहने वाली एक लड़की का शव मिला है. यह शव पहाड़ पर मिला है. मिली जानकारी के अनुसार, युवती के साथ जयप्रकाश सिंह का प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह शादी के लिए दबाव डाल रही थी, लेकिन जयप्रकाश इनकार कर रहा था. उसने युवती की हत्या कर शव जलाने की कोशिश की और उसे पहाड़ पर फेंक दिया.

बांका की लड़की की दुमका में हत्या
बांका की लड़की की दुमका में हत्या

Bihar/Jharkhand: झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़ पर गुरुवार को एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त हो गई है. युवती बिहार के बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.

इस मामले में पुलिस ने मसलिया के एक युवक जयप्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है. अब तक की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि युवती के साथ जयप्रकाश सिंह का प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह शादी के लिए दबाव डाल रही थी, लेकिन जयप्रकाश इनकार कर रहा था. उसने युवती की हत्या कर शव जलाने की कोशिश की और उसे पहाड़ पर फेंक दिया.

बताया गया कि कुछ ग्रामीणों ने गुरुवार को पहाड़ पर युवती का अधजला शव देखकर पुलिस को सूचना दी. बाद में शव की शिनाख्त हुई तो पता चला कि वह मसलिया में अपने एक रिश्तेदार के घर आती थी और उसकी मित्रता जयप्रकाश सिंह से थी. पुलिस ने जयप्रकाश सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है.

दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि अब तक की जांच में हत्या के इस मामले के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. युवती के परिजनों के आने के बाद इस मामले में और जानकारी मिल सकती है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इनपुट: आईएएनएस

TAGS

Trending news

;