पटना में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने वीरांगना फूलन देवी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि फूलन देवी का जीवन दलित, पिछड़े और वंचित समाज के संघर्ष की मिसाल है.
Trending Photos
पटना से खबर है कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने वीरांगना फूलन देवी की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. मुकेश सहनी ने कहा कि फूलन देवी का जीवन समाज के पिछड़े, वंचित और दलित वर्ग के संघर्ष की एक सशक्त गाथा है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'वीरांगना फूलन देवी जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. उनका संघर्ष और साहस हम सभी के लिए प्रेरणा है.'
मुकेश सहनी ने फूलन देवी को अपना प्रेरणास्रोत बताया. उन्होंने कहा कि वे उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और उनकी लड़ाई को आगे ले जा रहे हैं. ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से मशहूर सहनी ने जोर देकर कहा कि फूलन देवी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. वीआईपी पार्टी उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद परिवार में जन्मी वीरांगना फूलन देवी ने यह साबित किया कि महिलाएं सिर्फ चूड़ियां पहनने के लिए नहीं हैं, बल्कि अगर उन पर अन्याय होता है तो वे बदला लेना भी जानती हैं. उन्होंने सामंती सोच रखने वालों से मुकाबला किया और समाज में अन्याय के खिलाफ खड़ी हुईं.
मुकेश सहनी ने बताया कि फूलन देवी ने सांसद बनकर निषाद, बिंद, मल्लाह और कश्यप समाज को उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए. उन्होंने महिलाओं के लिए प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि अगर सिर उठाकर जीना है तो बच्चों को शिक्षित करें और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें. मुकेश सहनी ने सभी से आह्वान किया कि वे फूलन देवी के साहस और जुझारूपन से प्रेरणा लें.
ये भी पढ़ें- Bihar मतदाता सूची पर हंगामा करने वाले अब कहां हैं? 10 दिन में नहीं आई एक भी आपत्ति
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!