हादसों से दहला बेगूसराय! कहीं गिरा पेड़, कहीं पलटी ई-रिक्शा, गई 3 लोगों की जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2740471

हादसों से दहला बेगूसराय! कहीं गिरा पेड़, कहीं पलटी ई-रिक्शा, गई 3 लोगों की जान

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है. 

 

हादसों से दहला बेगूसराय!
हादसों से दहला बेगूसराय!

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिलों में तीन अलग-अलग जगह हुई घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस तीनों मामलों में शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है. पहली घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र में एसएच 55 पर हुई, जहां अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद जाबिर के 32 वर्षीय पुत्र फिरदौस के रूप में की गई है. बताया जा रहा है फिरदौस की चचेरी बहन का निकाह शनिवार को होना था. शुक्रवार की रात घर में काम समाप्त होने के बाद वह अपने मामा अफरोज के साथ खाना पहुंचाने ई-रिक्शा से ननिहाल बेगूसराय मुगेरीगंज आ रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गई और उसमें दबकर फिरदौस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार के इन 24 जिलों वाले रहे सावधान! येलो अलर्ट जारी

दूसरी घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनबारीपुर मननपुर गांव की है, जहां की एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतिका की पहचान स्थानीय निवासी स्वर्गीय जनार्दन शर्मा की 70 वर्षीय पत्नी मनोरमा देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के छोटे पुत्र लालू कुमार शर्मा ने बताया कि हम चार भाई हैं, बड़ा-मंझला भाई एक साथ और संझला-छोटा भाई एक साथ रहते हैं. रात में मम्मी मेरे यहां खाना खाकर सोने चली गई, इसी दौरान उल्टी हुआ और थोड़ी देर बाद ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई, लेकिन मंझले भाई ने थाना में आवेदन देकर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जिसके कारण पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और मामले की छानबीन कर रही है. मौत की वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.

ये भी पढ़ें: Begusarai Crime: 'भाई ने मां को जहर खिलाया', बेटे पर मां की हत्या का आरोप!

वहीं, तीसरी घटना डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव की है, जहां 50 वर्षीय बलराम तांती की मौत तार का पेड़ गिरने से हो गई. बताया जाता है कि बलराम तांती तार के पेड़ पर जलावन तोड़ने के लिए चढ़ा था, लेकिन वह पेड़ पर से नीचे गिर गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. 

इनपुट - राजीव कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;