Bihar Election 2025 Live: बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई, कल योगेंद्र यादव ने पेश किए थे सबूत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2878427

Bihar Election 2025 Live: बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई, कल योगेंद्र यादव ने पेश किए थे सबूत

Bihar Chunav 2025 Live: बिहार SIR पर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी लोगों के वोट देने का अधिकार छीन रही है. इस संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आगामी 17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा निकालने वाले हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट मीटिंग आज (बुधवार, 13 अगस्त) होगी. इसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
LIVE Blog

Bihar Vidhansabha Election 2025 Live Update: बिहार की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर पटना से दिल्ली तक सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष ने एकजुट होकर एसआईआर का विरोध किया है और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि एनडीए सरकार जानबूझकर लोगों के नाम काट रही है. बीजेपी लोगों के वोट देने का अधिकार छीन रही है. कांग्रेस पार्टी ने बिहार के गांव-गांव तक इस संदेश को पहुंचाने का प्लान तैयार किया है. इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी आगामी 17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा निकालने वाले हैं. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस यात्रा में तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. वहीं सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट मीटिंग आज (बुधवार, 13 अगस्त) होगी. बीते दिन नीतीश कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी. आज की बैठक में कई प्रमुख एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

13 August 2025
10:43 AM

Bihar Vidhansabha Election 2025 Live Update: योगेंद्र यादव ने चुनाव आयोग की गलती के सबूत पेश किए

योगेंद्र यादव ने कल (मंगलवार 12 अगस्त) की सुनवाई में कहा कि 31 लाख महिलाओं के नाम हटाए गए हैं. 25 लाख पुरुषों के नाम हटाए गए हैं. यह स्थिति भयावह है. यादव ने सबूत दिखाते हुए कहा कि एसआईआर ड्रॉफ्ट में दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि यह जिंदा हैं. इस पर न्यायमूर्ति बागची ने कहा कि हो सकता है कि अनजाने में कोई गलती हुई हो. इसे सुधारा जा सकता है. लेकिन आपकी बातों को अच्छी तरह से समझा गया है.

09:58 AM

Bihar Vidhansabha Election 2025 Live Update: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को एरियल सर्वे करेंगे सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का एरियल सर्वे करेंगे. नवगछिया और भागलपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का एरियल सर्वे करेंगे. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एरियल सर्वे के बाद भागलपुर एयरपोर्ट लाउंज में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी साथ में मौजूद रहेंगे.

 

09:56 AM

Bihar Vidhansabha Election 2025 Live Update: पहले ईडी-सीबीआई को लगाया जाता था- तेजस्वी 

तेजस्वी ने कहा कि पहले चुनाव हराने के लिए बीजेपी के द्वारा ईडी-सीबीआई को लगाया जाता था लेकिन आज इलेक्शन कमीशन को आगे किया जा रहा है. 2020 में हमें 10 से अधिक सीट पर हराया गया. चंडीगढ़ में ये लोग पकड़े गए थे, इसलिए सीसीटीवी को ही हटा दिया गया था. तेजस्वी ने कहा कि एक और खुलासा हम कर रहे हैं मुजफ्फरपुर की मेयर हैं, बीजेपी की नेत्री हैं, इनका नाम है निर्मला देवी. इनका दो EPIC है, एक ही विधानसभा का. उम्र भी अलग-अलग है. निर्मला देवी के दो देवर हैं उनका भी EPIC No. अलग-अलग है.

 

09:51 AM

Bihar Vidhansabha Election 2025 Live Update: ओरिजिनल मतदाता को मार दिया जाता है- तेजस्वी 

तेजस्वी ने कहा ओरिजिनल मतदाता को मार दिया जाता है. चुनाव आयोग के द्वारा बीजेपी के लोगों का एक नहीं दो-दो EPIC No बन जाता है. जबसे SIR की प्रक्रिया चल रही है, साजिश की बू आ रही है. चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है. विपक्षी दलों के वोटर को मृत बता दिया जाता है. उनका नाम काट दिया जाता है. वोटर लिस्ट में अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं. बीजेपी के प्रभारी है भीकू भाई वो पटना के वोटर बन गए है. गुजरात में उन्होंने 2004 में वोट दिया था. 

09:51 AM

Bihar Vidhansabha Election 2025 Live Update: विजय सिन्हा का मामला ही अलग है- तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने कहा कि विजय सिन्हा को सिर्फ एक ही जिला से नोटिस आया है. उन्हें दोनों जिलों से नोटिस आना चाहिए था. उनका मामला ही अलग है.

09:48 AM

Bihar Vidhansabha Election 2025 Live Update: गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे- तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि गुजरात के लोग अब बिहार के वोटर बन रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी के प्रभारी भीकू भाई अब पटना के वोटर बन गए हैं. उन्होंने अपना नाम गुजरात से कटवा लिए हैं. बिहार चुनाव के बाद नाम कटवाकर कहीं और के वोटर बन जाए. मुजफ्फरपुर से बीजेपी के नेत्री के पास दो EPIC नंबर हैं.

08:26 AM

Bihar Vidhansabha Election 2025 Live Update: चुनाव आयोग कर वोटों की डकैती- तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा को मदद करने के लिए चुनाव आयोग वोटों की डकैती कर रहा है. हम लोग शुरू दिन से कहा था कि एक-एक चीजों पर हम लोगों की नजर रहेगी. लोकतंत्र को बचाने के लिए राजद को जो लड़ाई लड़ना पड़े, जहां लड़ना पड़े, हमलोग लड़ेंगे. इनकी बेइमानी को हमलोग सहेंगे नहीं.

08:21 AM

Bihar Vidhansabha Election 2025 Live Update: राहुल गांधी-प्रियंका पर भड़कीं मिंता देवी

बिहार एसआईआर में सीवान की मिंता देवी की उम्र को लेकर चुनाव आयोग ने भारी गलती की है. इसको लेकर मंगलवार (12 अगस्त) को विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मिंता देवी की तस्वीर और नाम वाली टी-शर्ट पहनकर अपना विरोध जताया. इस पर नाराजगी जताते हुए मिंता देवी ने कहा कि वे लोग (विपक्षी सांसद) मेरे कौन होते हैं? मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट क्यों पहनी? अधिकार किसने दिया? उन्होंने साफ कहा कि न तो राहुल गांधी और न ही प्रियंका गांधी ने उनसे कोई अनुमति ली थी.

08:17 AM

Bihar Vidhansabha Election 2025 Live Update: कानून व्यवस्था पर तेजस्वी-बिहार पुलिस में भिड़ंत

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने हाल ही में घटी 17 आपराधिक वारदातों का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है और प्रशासन पूरी तरह नाकाम है. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष के आंकड़ों को बिहार पुलिस ने नकार दिया. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि जिन घटनाओं का हवाला नेता प्रतिपक्ष ने दिया है, उनमें से कई का वास्तविक घटनाओं से कोई मेल नहीं है. बिहार पुलिस ने कहा कि हमने हर बड़ी-छोटी वारदात को गंभीरता से लिया है, दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की है और न्यायिक प्रक्रिया के जरिए सजा भी दिलवाई है.

08:15 AM

Bihar Vidhansabha Election 2025 Live Update: वोट अधिकार यात्रा की तैयारियां शुरू

राहुल गांधी आगामी 17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा निकालने वाले हैं. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस यात्रा में तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. इस यात्रा के जरिए एनडीए के खिलाफ माहौल तैयार करने की कोशिश की जाएगी. 

TAGS

Trending news

;