Begusarai News: घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर की है. होली से पहले जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस यहां शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची थी, लेकिन अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया.
Trending Photos
Attack On Police In Begusarai: बिहार के बेगूसराय जिले में एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर की है. बताया जा रहा है कि इस हमले में एक पुलिस पदाधिकारी को गंभीर चोट आई हैं, तो वहीं एक शराब माफिया भी बुरी तरह से घायल है. जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रतनपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलिया पोखर में कुछ लोगों के द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची तो माफियाओं के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इसमें एक पुलिस पदाधिकारी को भी चोट आई है. वहीं पुलिस के द्वारा धरपकड़ के दौरान शराब माफिया भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए माफिया से पूछताछ कर रही है तथा अन्य कारोबारी के संबंध में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में अपराधियों के मंसूबों पर STF ने फेरा पानी, रोके गए 16 से अधिक संगीन अपराध
हाल ही में पटना में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब माफिया के समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. यह घटना राघोपुर मुशहरी इलाके में हुई थी. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, रानी तालाब थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के ठिकानों पर छापेमारी करने गई थी. पुलिस टीम ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की, कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया था. हमलावरों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके और उनकी दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!