Giriraj Singh News: बिहार के बेगूसराय से लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चओं में रहते हैं. अब गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है.
Trending Photos
Giriraj Singh News: बेगूसराय लोकसभा सीट से सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बंगाल की मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी को घेरा है. इस पर निशाने साधते हुए उन्होंने कहा है कि 'जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो कहा गया है. जब मांझी का ही नाव डूबा है, तो फिर कौन बचाए'.
यह भी पढ़ें: 'बर्बादी के 20 साल...', सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर तेजस्वी का निशाना
इसके आगे उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की मुखिया हैं. उनके लिए सिर्फ मुसलमान ही वोट बैंक नहीं है. उनकी जिम्मेदारी है कि हिंदुओं की भी रक्षा करें. मुर्शिदाबाद की घटना अब दिखा रही है कि बंगाल से हिंदू पलायन करने को मजबूर होंगे. ममता बनर्जी कह दे कि उनके रहते बंगाल में हिंदू रहना छोड़ दे. मुर्शिदाबाद में बार-बार घटना हो रही है. यह पूरे देश में दिल दहलाने वाली है. सरकार के समक्ष यह घटना हो रही है. एक बार दो बार, चार बार, उसके साथ घटना हो रही है'.
इसके साथ ही तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि 'तेजस्वी यादव लालू यादव बिहार के लोगों को सत्ता में आए नहीं कि उससे पहले ही डराने का काम करना शुरू कर दिए हैं. बिहार के हिंदुओं को डरा रहे हैं. वह कह रहे हैं कि मैं जब सत्ता में आऊंगा तो बंगाल की तर्ज पर यहां वफ्फ बोर्ड को चलने नहीं दूंगा. खत्म कर दूंगा, क्या बंगाल की मुख्यमंत्री हो या तेजस्वी यादव हो संविधान का कस्टोडियन कौन होता है. हर नागरिक कस्टोडियन है. सरकार का इसमें सबसे बड़ा दायित्व है. तेजस्वी यादव मन में पूआ ना पकाएं. अगर ऐसी धारणा है, तो जीवन में कभी जनता मौका नहीं देगी कि आप जनता पर कहर ढाहे'.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!