Bihar News: बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होने वाला है. इस बीच बेगूसराय जिले में महज चार दिने के अंदर दो ऐसी घटनाएं घटती है, जिससे ये सवाल उठने लगता है कि क्या बिहार में चुनाव से पहले दंगा कराने की साजिश तो नहीं चल रही है?
Trending Photos
Begusarai News: क्या चुनाव से पहले बिहार में दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है? क्या बिहार के बेगूसराय में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जा रही है? ऐसे कई सवाल है जो आम लोगों के सामने खड़े हो रहे हैं, क्योंकि पिछले 4 दिनों के अंदर बेगूसराय में दो ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जो इन बातों की पुष्टि कर रही है. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ही मामलों में त्वरित कार्रवाई की और 8 लोगों को हिरासत में लिया, जिससे कि सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वालों के मंसूबे सफल नहीं हो सके. मगर, अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि असामाजिक तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है, नीतीश कुमार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला, जानिए
दरअसल, बेगूसराय में पिछले चार दिनों के अंदर दो ऐसी घटनाएं सामने आई, जिसमें कहीं ना कहीं सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई थी. पहली घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के लरुआरा की है. जहां बिहार बंदी के दिन जब एक हिंदू युवक ओम कुमार बेगूसराय से वापस अपने घर वीरपुर जा रहा था उसी क्रम में लरुआरा के समीप मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उसे रोक लिया. ओम कुमार का आरोप है कि हुड़दंगियों की तरफ से उन्हें रोकने के बाद पहले उससे उसका नाम और जाति पूछी. जैसे ही उन्होंने अपना नाम ओम कुमार बताया लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद पकड़कर घर के अंदर बंद कर दिया. उक्त मामले का वीडियो भी सामने आया था.
ओम कुमार ने बताया कि वहां पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि हम तुम्हारे संविधान को नहीं मानते हैं हमारा अपना अलग संविधान है. इसके बाद ओम कुमार ने सिंघौल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में भी पुलिस जांच की बात कह रही है, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख गांव से संबंधित है, जहां दो समुदाय के बीच मामूली बात को लेकर हिंसक झड़प हुई. जिसमें तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए. उक्त मामले में आरोप लगाया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष के मोहम्मद इरशाद की तरफ से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई थी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह आपसी विवाद का मामला था. सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मोहम्मद इरशाद सांख में एक मकतब में रात्रि प्रहरी का काम करते हैं. बताया गया कि छट्ठू साह वहां गांजा पीने के लिए आया था और जब उनके तरफ से मना किया गया, तब सुनियोजित तरीके से हमला किया गया, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि मामूली बात को लेकर मोहम्मद इरशाद और उनके सहयोगियों ने छट्ठू साह समेत कई हिंदू लोगों पर के साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ें:आखिर क्यों जरूरी था बिहार में मतदाता सूची का पुनरीक्षण? आधार डेटा ने खोला राज
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दोनों मामलों पर खुलकर बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे लोग चुनाव से पहले बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं और यही वजह है कि इन लोगों की तरफ से असामाजिक तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे कि उसका मनोबल बढ़ रहा है. सीधे-सीधे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार
यह भी पढ़ें:VIDEO: तराजू पर बैठे बीजेपी सांसद संजय जायसवाल और तौल दिया गया उनके बराबर लड्डू
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!