Begusarai Accident: 25 फीट गड्ढे में पलटी बस, दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल, सभी का इलाज जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2810102

Begusarai Accident: 25 फीट गड्ढे में पलटी बस, दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल, सभी का इलाज जारी

Begusarai Accident: बेगूसराय से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी एक मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने करीब 25 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

बेगूसराय सड़क हादसा
बेगूसराय सड़क हादसा

Begusarai Accident: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां यात्री से भरा मिनी बस अनियंत्रित होकर 25 फीट गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में मिनी बस पर सवार दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका पीएचसी बछवारा  में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के सुरो स्थित मुरली टोल के पास की है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है यात्री से भरी मिनी बस दलसिंहसराय से बेगूसराय की ओर आ रही थी. तभी सुरों स्थित मुरली टोल के पास मिनी बस अनियंत्रित हो गई.

यह भी पढ़ें: इस भोजपुरी सुपरस्टार संग रोमांस कर रहीं काजल राघवानी! 10 साल पुराना निकला कनेक्शन

अनियंत्रित होने के बाद मिनी बस 25 फीट गड्ढे में जाकार पलट गई. वहीं मिनी बस पलटने के बाद  उस पर सवार तकरीबन दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उस मिनी बस से निकलकर स्थानीय लोगों ने बछवारा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां तीन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहां से आई तस्वीरों में देखा गया कि किस तरह से मिनी बस 25 फीट गड्ढे में पलटा हुआ है और लोग कैसे घायल यात्री को मिनी बस से निकाल कर इलाज करने के लिए भेज रहे हैं. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछवारा थाना पुलिस को दी है. 

मौके पर बछवारा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं घायल यात्री का कहना है कि सामने से ट्रक आ रहा था. ट्रक को बचाने के चक्कर में हाई स्पीड रहने के कारण मिनी बस 25 फीट गड्ढे में जाकर पलट गई. इस घटना के बाद लोग काफी डर गए और गड्ढे में पलटने से दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;