Begusarai News: जीडी कॉलेज में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुव्यवस्था, आधारभूत सुविधाओं की कमी और दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
Trending Photos
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय स्थित जीडी कॉलेज में मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में व्याप्त कुव्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने टायर जलाकर विरोध जताया और जोरदार नारेबाजी की. यह प्रदर्शन कॉलेज में चार दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन का हिस्सा है.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा कुमार के नेतृत्व में हो रहे इस आंदोलन का प्रमुख मुद्दा बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिले के छात्र लंबे समय से इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि चुनावी समय में नेता सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन छात्रों के हित में कोई सार्थक कदम नहीं उठाते.
प्रदर्शन के दौरान जीडी कॉलेज के प्रिंसिपल, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति और जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई. छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन उन्हें शुद्ध पेयजल, शौचालय, सुव्यवस्थित पुस्तकालय और आधारभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज काउंटर पर दलाली का भी आरोप लगाते हुए उसमें सुधार की मांग की. साथ ही कॉलेज में खोले गए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विस्तार केंद्र को सुचारू रूप से चलाने की भी बात कही, ताकि छात्रों को बाहर न भटकना पड़े. छात्रों ने साफ किया कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने सरकार और जनप्रतिनिधियों से तत्काल हस्तक्षेप कर समस्याओं का समाधान करने की अपील की है.
इनपुट- जितेन्द्र कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!