Begusarai Latest News: बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान 8 लोग डूब गए, जिसमें चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है. जबकि, चार लोगों को लोगों ने डूबने से बचाया गया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
Trending Photos
Begusarai News: बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस घटना में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि चार अन्य को स्थानीय लोगों ने सकुशल बचा लिया. इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि 18 जून, 2025 दिन बुधवार को कुछ लोग बूढ़ी गंडक नदी में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक 8 लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उन्हें डूबता देख, आसपास मौजूद लोगों ने बिना देरी किए नदी में छलांग लगा दी और चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि, दुर्भाग्यवश, वे अन्य चार लोगों को बचाने में कामयाब नहीं हो सके, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:शादी की मुबारकबाद या सियासत की नई बिसात! खान सर से जब मिले आप नेता संजय सिंह तो...
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल खोदावंदपुर थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मछुआरों और स्थानीय लोगों की मदद से काफी खोजबीन के बाद चारों शवों को नदी से बरामद कर लिया गया है. इस दुखद घटना के बाद नुरुल्लाहपुर गांव में मातम पसरा हुआ है और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार
यह भी पढ़ें:लव अफेयर या कुछ और...? कॉलेज से घर लौट रहा था युवक, रास्ते में मार दी गई गोली
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!