Begusarai News: 1 साल से बंद पड़ा पीएम केयर फंड से बना ऑक्सीजन प्लांट, भगवान भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2818917

Begusarai News: 1 साल से बंद पड़ा पीएम केयर फंड से बना ऑक्सीजन प्लांट, भगवान भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था

Begusarai News: बेगूसराय के सदर अस्पताल में पीएम केयर फंड से बना ऑक्सीजन प्लांट पिछले एक साल से बंद पड़ा है, जिससे अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है.

बेगूसराय न्यूज़
बेगूसराय न्यूज़

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय स्थित सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से 21 अक्टूबर 2021 को बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है. करोड़ों रुपये की लागत से बना यह प्लांट पिछले एक साल से पूरी तरह बंद पड़ा है, जिससे अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है. ऑक्सीजन प्लांट बंद होने से अस्पताल प्रबंधन को हर महीने 1.20 लाख से 1.40 लाख रुपये की अतिरिक्त लागत उठानी पड़ रही है. इस धनराशि से अस्पताल प्रबंधन 300 से 350 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर मरीजों के इलाज की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद कई बार मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, जिससे गंभीर परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: महिला को 'डायन' बताकर पिटाई और मैला पिलाया, 14 आरोपी, एक गिरफ्तार

इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्लांट बंद होने का कारण ऑक्सीजन की शुद्धता में तकनीकी खराबी आई है. उन्होंने बताया कि प्लांट की मरम्मत पर लगभग 15 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसके लिए पिछले एक साल में राज्य स्वास्थ्य समिति को कई बार पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि यदि प्लांट को जल्द ठीक किया जाए तो न केवल मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा, बल्कि ऑक्सीजन सिलेंडर पर हो रहे भारी खर्च से भी बचा जा सकेगा. यह स्थिति उन सरकारी दावों पर सवाल उठाती है, जिनमें स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाने की बात की जाती है. जब एक ज़िला स्तरीय अस्पताल में स्थापित आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट साल भर से बंद पड़ा हो और उसे ठीक कराने की अनुमति भी न मिले, तो यह स्वास्थ्य तंत्र की संवेदनहीनता और लापरवाही का बड़ा उदाहरण बन जाता है.

इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;