शिक्षक की हत्या का 'समलैंगिक ट्विस्ट': पार्टनर ने दी खौफनाक वारदात को अंजाम, मां भी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2798534

शिक्षक की हत्या का 'समलैंगिक ट्विस्ट': पार्टनर ने दी खौफनाक वारदात को अंजाम, मां भी गिरफ्तार

Gay Relationship Revealed: बेगूसराय में एक निजी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार उर्फ बाबुल की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, जिसमें समलैंगिक संबंध और ब्लैकमेलिंग की चौंकाने वाली परतें सामने आई हैं. पुलिस ने इस मामले में मृतक के समलैंगिक पार्टनर साजन कुमार और उसकी मां को गिरफ्तार किया है.

शिक्षक की हत्या का 'समलैंगिक ट्विस्ट' (File Photo)
शिक्षक की हत्या का 'समलैंगिक ट्विस्ट' (File Photo)

Begusarai News: बेगूसराय पुलिस ने एक निजी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार उर्फ बाबुल की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, और इस मामले में जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला है. हत्या की वजह कोई और नहीं, बल्कि समलैंगिक संबंध और उनसे जुड़ा ब्लैकमेलिंग का दबाव था. पुलिस ने मृतक के समलैंगिक पार्टनर साजन कुमार और उसकी मां को गिरफ्तार किया है.

घटना का खुलासा
मामला तब सामने आया जब 6 जून को छौड़ाही थाना क्षेत्र के काबर बहियार से गढ़पुरा थाना के कनौसी गांव निवासी 22 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार उर्फ बाबुल का शव बरामद हुआ. मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस के मोबाइल सीडीआर विश्लेषण से पता चला कि धर्मेंद्र की रजौड़ गांव निवासी मुकेश दास के बेटे साजन कुमार से लगातार बातचीत होती थी. साजन को हरसाइन चौक से गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने सारी सच्चाई उगल दी.

मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि धर्मेंद्र उर्फ बाबुल लड़कों के साथ समलैंगिक संबंध बनाने का आदी था. वह साजन पर भी लगातार समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव डालता था, और मना करने पर न्यूड तस्वीरें व वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर साजन ने अपने दोस्त दिलखुश कुमार के साथ मिलकर धर्मेंद्र को ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

खौफनाक वारदात
5 जून की रात, साजन और दिलखुश ने धर्मेंद्र उर्फ बाबुल को काबर बहियार ले जाकर पहले उसके पेट में चाकू मारा और फिर धारदार हथियार से गले पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद, उन्होंने शव को वहीं छोड़ दिया और मृतक की बाइक लेकर बखरी की ओर भाग गए. सबूत मिटाने के इरादे से उन्होंने बाइक को सलौना गांव निवासी धर्म कुमार के माध्यम से रघुवीर कुमार के घर छिपा दिया.

यह भी पढ़ें:सहनी ने CM पद का सस्पेंस खत्म किया, बोले- तेजस्वी ही एकमात्र विकल्प

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, खून से सने आरोपी के कपड़े और मृतक की बाइक बरामद कर ली है. यह घटना समाज में समलैंगिक संबंधों के विभिन्न पहलुओं और उससे उपजी जटिलताओं को उजागर करती है.

रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार

यह भी पढ़ें:बगहा में बीजेपी नेता का बड़ा दावा, कहा- चुनाव से पहले टूट जाएगा महागठबंधन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;