तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? मक्का अनुसंधान केंद्र शिफ्टिंग पर बिहार वाले गीता के ज्ञान से संतोष करें!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2685353

तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? मक्का अनुसंधान केंद्र शिफ्टिंग पर बिहार वाले गीता के ज्ञान से संतोष करें!

Bihar News: मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र ही तो गया है भाई. कोई प्राण थोड़े निकल गया है. अब परिवर्तन तो होते ही रहता है तो हो गया. चला गया तो चला गया. उसके लिए क्या ही कर सकते हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने भी तो कहा है: क्यों व्यर्थ चिंता करते हो...?

तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? मक्का अनुसंधान केंद्र शिफ्टिंग पर बिहार वाले गीता के ज्ञान से संतोष करें!
तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? मक्का अनुसंधान केंद्र शिफ्टिंग पर बिहार वाले गीता के ज्ञान से संतोष करें!

भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) का बेगूसराय स्थित मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र अब कर्नाटक के शिमोगा में शिफ्ट हो रहा है. इसको लेकर हो हल्ला मचा हुआ है. विरोधी दल के नेता मोदी सरकार और नीतीश कुमार की सरकार के अलावा बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह पर हमलावर हैं. बिहार में कोई नया उद्योग लगने से रहा पर जो पहले से था, वो भी ट्रांसफर हो रहा है. बिहारवासी उद्वेलित हैं और वे इसका जवाब चाहते हैं. बिहार के लोगों का कहना है कि पहले टेक्सटाइल पार्क नहीं मिला और अब मक्का अनुसंधान केंद्र भी हाथ से जा रहा है. अब बिहारवासी कर भी क्या सकते हैं. होनी को कौन टाल सकता है? अब संतोष करने के अलावा रास्ता भी क्या बचा है? आइए, दुख की इस घड़ी में गीता सार पढ़ें और सब कुछ भगवान पर छोड़ दें.

READ ALSO:  मोदी जी! पहले टेक्सटाइल पार्क नहीं मिला,अब बिहार से हटा रहे मक्का अनुसंधान केंद्र

गीता सार: जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा. तुम भूत का पश्चाताप न करो और न ही भविष्य की चिन्ता करो.

मतलब: बेगूसराय स्थित मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र चला गया. जाने वाले को कौन रोक सकता है. हो सकता है कि आगे और कुछ अच्छा होने वाला हो. अब जो बीत गया, उसके लिए क्या पश्चाताप करना और फिर भविष्य की क्या चिंता करना.

गीता सार: तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? तुम क्या लाये थे, जो तुमने खो दिया? न तुम कुछ लेकर आए. जो लिया, यहीं से लिया. जो दिया, यहीं पर दिया. 

मतलब: बेगूसराय स्थित मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र चला गया. तुम्हारा उसमें क्या गया और उस पर क्यों रोना. मक्का बीज उत्पादन केंद्र ही तो लाए थे, जो तुमने खो दिया. जो लिया था, यही से लिया और जो दिया, यही पर दिया.

गीता सार: खाली हाथ आए, खाली हाथ चले जाओगे. जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था, परसो किसी और का होगा. तुम इसे अपना समझकर खुश हो रहे हो, यही तुम्हारी दुखों का कारण है.  

मतलब: मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र पहले नहीं था, तब भी बिहार था. जब नहीं रहेगा, तब भी बिहार रहेगा. जो आज तक बिहार का था, अब वो कर्नाटक का हो जाएगा. जो आज तक बेगूसराय का था, वो कल शिमोगा का हो जाएगा. इसे आप अपना समझ रहे हो, इसलिए आप दुखी महसूस कर रहे हो खुद को. 

READ ALSO: बिहार को बड़ा झटका! बेगूसराय का मक्का रिसर्च सेंटर अब कर्नाटक में होगा शिफ्ट

गीता सार: परिवर्तन संसार का नियम है. एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो, दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो. मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो.

मतलब: पहले​ बिहार में मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र खोला गया और अब इसे कर्नाटक शिफ्ट किया जा रहा है. बिहार में था तो आप इसे अपना समझने लगे और कर्नाटक शिफ्ट हो रहा है तो आप इसे पराया समझने लगे. यह सब मन से निकाल दो.

TAGS

Trending news

;