Bhagalpur University: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल की कार्यशैली को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं. कभी छात्र, कभी शिक्षक तो कभी कर्मचारी उनकी कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. विश्वविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर पहले भी कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं. अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि टीएमबीयू के सिंडिकेट सदस्य कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठ गए हैं.
Trending Photos
Bhagalpur University: बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल की कार्यशैली पर गाहे-बगाहे सवाल उठते रहे हैं. कभी छात्रों, तो कभी शिक्षको, तो कभी कर्मचारियों द्वारा सवाल उठते रहे हैं. विश्विद्यालय में फैले अराजकता पर प्रदर्शन होते रहें. लिहाजा, अब टीएमबीयू के सिंडिकेट सदस्य कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठ गए हैं. सिंडीकेट सदस्यों का कहना है कि 3 महीने से वेतन नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: 'हमारी बिल्ली, हमसे ही म्याऊं...', NDA में CM फेस पर शाह के बयान पर JDU का पलटवार
दरअसल, कुलपति को विश्वविद्यालय का कर्मचारियों को वेतन मिल गया, लेकिन कुलपति महोदय ने शिक्षकों को वेतन नहीं दिया. महाविद्यालय के शिक्षक बगैर वेतन के कैसे काम कर सकेंगे. इसके साथ ही छात्र और शिक्षक त्रस्त रहते हैं, लेकिन कुलपति महोदय अपने कार्यालय में कभी भी नहीं बैठते हैं. कार्यालय के समय में वह आवास पर रहते हैं. ऐसे में कैसे किसी की परेशानियां दूर हो सकेगी. वहीं 2024 के नवंबर में कुलपति ने सीनेट बैठक में तत्कालीन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के सामने कहा था कि 3 महीने के अंदर सीनियर शिक्षकों का प्रमोशन हो जाएगा, लेकिन अब तक प्रमोशन नहीं हो सका है.
अगर यही हालात रहे तो हर दिन 3:30 बजे शाम से 5:00 बजे 5:30 बजे तक प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठेंगे. तब तक, जब तक कुलपति नियमित रूप से कार्यालय में बैठने नहीं लगेंगे. वहीं सिंडिकेट सदस्यों ने यह भी कहा कि जब से कुलपति महोदय आए हैं उनकी कार्यशैली बहुत बेकार रही है. कमेटी पर कमेटी बनाते हैं, लेकिन कमेटी जब उनके अनुरूप काम नहीं करती है. तो कहते हैं कि यह रिपोर्ट हम नहीं मानेंगे. कुलपति बेवजह हम लोगों को परेशान करते रहते हैं.
इनपुट- अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!