Bhagalpur News: सुल्तानगंज का नाम बदल कर अजगैबीनाथ धाम रखा जाए, श्रावणी मेला से पहले एक बार फिर इसकी मांग तेज हो गई है. इसको लेकर लोगों ने अपना आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
Bhagalpur News: धर्म की नगरी, उत्तरवाहिनी गंगा नगरी, बाबा अजगैबीनाथ की नगरी का नाम अजगैबीनाथ धाम न होकर सुल्तानगंज होना लोगों के जेहन में टीस की तरह है. श्रावणी मेला से पूर्व यह मांग फिर से तेज हुई है कि सुल्तानगंज का नाम बदल कर अजगैबीनाथ धाम रखा जाए, क्योंकि यह नगरी सुल्तान की नहीं, बल्कि बाबा अजगैबीनाथ की है. सुल्तानगंज नगर परिषद ने प्रस्ताव पास कर दिया है. केंद्र और राज्य स्तर से इस पर निर्णय होना है.
यह भी पढ़ें: पिताजी का ठेठ-देसी अंदाज अंदाज मुझमें दिखता है तो क्या हर्ज है? तेज प्रताप ने की बात
दरअसल, सुल्तानगंज का नाम कालांतर में हिरण्यपुरी और अजगैबीनाथ धाम था बताया जाता है कि मुगल शासकों ने इसका नाम बदल सुल्तानगंज किया था. जबकि यहां भक्ति की धारा सालों भर बहती है. पास में उत्तरवाहिनी गंगा बहती है, जिसके तट पर विशाल अजगैबीनाथ धाम मन्दिर है. उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर लाखों कांवड़िया बैधनाथ धाम जाते हैं. श्रावणी मेले में दूसरे राज्यों व दूसरे देशों से आने वाले लाखों कांवड़िया भी यह मांग करते रहे हैं कि इसका नाम बदल अजगैबीनाथ धाम किया जाए. स्थानीय लोगों की वर्षों से यह मांग रही है. कई बार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था सुल्तानगंज का नाम बदल अजगैबीनाथ धाम किया जाएगा साथ ही सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनना है, उसका भी नाम अजगैबीनाथ धाम एयरपोर्ट होगा.
पिछले साल सुल्तानगंज नगर परिषद में सामान्य बोर्ड की बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव बहुमत से पारित हुआ था कागज बिहार सरकार को बढाई गयी थी उस वक़्त पहल तेज हुई लेकिन फिर से मामला ठंडे बस्ते में चला गया लेकिन अब श्रावणी मेले से पूर्व यह मांग तेज हुई है लोगों का कहना है कि अबकी सावन जो नेता मंत्री उद्घाटन में आएंगे मंच से ऐलान भी कर दे तो सोने पर सुहागा जैसा होगा. पिछले दिनों जब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जमालपुर पहुंचे थे, तो नगर परिषद सुल्तानगंज के सभापति राजकुमार गुड्डू ने रेल मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. उन्होंने जल्द इस ओर पहल करने की बात कही थी. अजगैबीनाथ मठ व पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत प्रेमानंद गिरी महाराज ने उत्सुकता जतायी है. उन्होंने कहा इस ओर पहल हो रही है, बिल्कुल नाम बदला जाना चाहिए. यह समय की मांग है, स्टेशन का नाम बदले इस ओर भी पहल हो रही है. प्रशासन और सरकार जल्द इस पर निर्णय लेगी पूरा भरोसा है.
इनपुट- अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!