Bhagalpur News: जिस सड़क को बनाने का किया था वादा, उसी पर जाम में फंसे विधायक, वायरल हुआ वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2868861

Bhagalpur News: जिस सड़क को बनाने का किया था वादा, उसी पर जाम में फंसे विधायक, वायरल हुआ वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर के कहलगांव वाले विधायक पवन यादव के साथ तो गजबे हो गया, विधायक जी जिस सड़क को बनाने का वादा कर चुनाव लड़े थे, उसी खराब सड़क पर जाम में फंस गए. जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया.

जाम में फंसे कहलगांव विधायक
जाम में फंसे कहलगांव विधायक

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले में एक अजीबोगरीब स्थिति तब उत्पन्न हो गई जब कहलगांव के विधायक पवन यादव खुद उसी जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-80) पर जाम में फंस गए, जिसे बनाने का वादा उन्होंने चुनाव के दौरान किया था. यही नहीं, इस दौरान एक बाइक सवार युवक ने न सिर्फ उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर जाम से बाहर निकालने में मदद की, बल्कि रास्ते में उन्हें तीखे सवालों से भी घेर लिया. यह पूरा वाकया मोबाइल कैमरे में कैद हुआ और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

यह भी पढ़ें: दो सिर... चार हाथ, अजूबा जुड़वां बच्ची का जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

दरअसल, विधायक पवन यादव को कोर्ट में पेशी के लिए जाना था, लेकिन NH-80 पर हो रहे धीमे निर्माण और उसकी खस्ताहाल स्थिति के कारण जाम में फंस गए. इसी बीच, एक युवक अपनी बाइक से गुजर रहा था जिस पर पहले से ही एक व्यक्ति सवार था और दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. फिर भी विधायक ने उनसे लिफ्ट ली. युवक ने न सिर्फ उनकी मदद की, बल्कि मौके का फायदा उठाकर विधायक से सवाल भी दाग दिए. वीडियो में युवक पूछता है, 'विधायक जी, आपने तो कहा था कि डबल इंजन की सरकार में सड़कें दुरुस्त होंगी, लेकिन अब तक ये सड़क क्यों नहीं बन पाई? आम लोग रोजाना इसी रास्ते में फंसे रहते हैं.'

विधायक पवन यादव ने जवाब में सारा ठीकरा संवेदक (ठेकेदार) पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि, हम दो साल से कह रहे हैं कि पहले पुल-पुलिया बना लीजिए, 'ताकि सड़क का निर्माण तेजी से हो सके. लेकिन संवेदक की लापरवाही की वजह से यह स्थिति बनी है. अगर उसने हमारी बात मानी होती तो आज ये परेशानी नहीं होती.' यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे सत्ता और ज़मीनी सच्चाई के बीच के अंतर के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं. हालांकि, ज़ी मीडिया (Zee Media) ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

गौरतलब है कि NH-80 भागलपुर से कहलगांव होते हुए झारखंड को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है. इसका निर्माण कार्य लंबे समय से जारी है, लेकिन निर्माण की धीमी गति और प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह सड़क अब गड्ढों और जाम का केंद्र बन चुकी है. इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को आए दिन घंटों ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ता है, जिससे नाराजगी लगातार बढ़ रही है. यह घटना न सिर्फ स्थानीय प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए वादों और उनकी ज़मीनी हकीकत को भी उजागर करती है. जनता अब सवाल पूछ रही है, वादे तो बहुत हुए, लेकिन सड़क कब बनेगी?

इनपुट- अश्वनी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;