Bhagalpur News: बाढ़ पीड़ितों ने हवाई अड्डे में बनाया डेरा, बुलडोजर लेकर लोगों को खदेड़ने पहुंची पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2871150

Bhagalpur News: बाढ़ पीड़ितों ने हवाई अड्डे में बनाया डेरा, बुलडोजर लेकर लोगों को खदेड़ने पहुंची पुलिस

Bhagalpur News: भागलपुर के हवाई अड्डा में पुलिस और बाढ़ पीड़ितों के बीच तनातनी हो गई है. दरअसल, बाढ़ से प्रभावित हो चुके लोग हवाई अड्डा में शरण लिए हुए हैं, जिन्हें हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस वहां पहुंची है. विस्तार से जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.

भागलपुर में बाढ़ पीड़ितों को हवाई अड्डे से हटाने पहुंची पुलिस
भागलपुर में बाढ़ पीड़ितों को हवाई अड्डे से हटाने पहुंची पुलिस

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद कई इलाके जलमग्न हैं. जिले के नाथनगर और नारायणपुर का दियारा इलाका पूरी तरफ से बाढ़ प्रभावित हो चुका है. वहां से लोग शरण लेने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे हैं और यहां पर टेंट बनाया है. बच्चे, मवेशी सब को लेकर पहुंचे हुए हैं. इधर आज सभी पीड़ितों को हवाई अड्डा से हटाने के लिए प्रशासन की टीम भारी संख्या में पुलिस बल और बुलडोजर के साथ हवाई अड्डा पहुंच गई है. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Bihar Flood: दानापुर दियारा के 6 पंचायतों का शहर से टूटा संपर्क, अचानक बढ़ गया गंगा

प्रशासन उनके लिए दूसरे स्थान पर उनके लिए व्यवस्था करने की बात कह रही है, तो पीड़ितों का कहना है कि दूसरे स्थान पर वह नहीं जाएंगे. बाढ़ पीड़ित पूरी तरह से आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि किसी भी हाल में वह यहां से नहीं जाएंगे, नहीं तो उन्हें गंगा में फेंक दीजिए. दूसरे स्थान पर वह नहीं जाएंगे. इधर एसडीओ का साफ कहना है कि किसी भी हाल में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर किसी भी विधि से हटाना पड़े, तो बाढ़ पीड़ितों को यहां से हटाना पड़ेगा. इसको लेकर सख्त आदेश है. 

बाढ़ पीड़ितों के लिए मारवाड़ी कॉलेज के पीछे बाल निकेतन में इंतजाम किए जा रहे हैं. भागलपुर प्रशासन महामहिम राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम का हवाला देते हुए बाढ़ पीड़ितों को यहां से हटाने के लिए पहुंची हुई है. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अगस्त में संभावित कार्यक्रम है. यहां वह तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में तिलकामांझी की प्रतिमा का अनावरण कर सकती हैं. इसके साथ ही विक्रमशिला विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का भी निरीक्षण कर सकती हैं इसको लेकर हवाई अड्डा ग्राउंड को प्रशासन खाली करने पहुंची हुई है.

इनपुट- अश्वनी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;