टेक्नोलॉजी का कमाल! AI ने गिने अब तक 9.5 लाख कांवड़िए, सावन यात्रा में नया रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2843881

टेक्नोलॉजी का कमाल! AI ने गिने अब तक 9.5 लाख कांवड़िए, सावन यात्रा में नया रिकॉर्ड

Sawan 2025: भागलपुर में श्रावणी मेले में एआई बेस्ड कैमरे का प्रयोग हो रहा है. यह कैमरा कांवड़ियों की गिनती कर रहा है. चेहरे को कैद करता है, कितने कांवड़िया बैधनाथ धाम गए ये बताता हैं. इससे भीड़ नियंत्रण में सुविधा होती है.

Sawan 2025: AI से हो रही कांवड़ियों की काउंटिंग
Sawan 2025: AI से हो रही कांवड़ियों की काउंटिंग

Bhagalpur News: श्रावणी मेले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग हो रहा है. ई-पीपल काउंटिंग कैमरे लगाए गए हैं, जो एआई बेस्ड है. यह कैमरा कांवड़ियों को काउंट करता है उनके चेहरे को कैद करता है. एक कांवड़िया या एक शख्स का 24 घंटे तक बैकअप रखता है. इस कैमरे के माध्यम से काउंटिंग होती है कि कितने कांवड़िया बैधनाथ धाम गए. हर घंटे का अपडेट भागलपुर जिला प्रशासन बांका प्रशासन के साथ झारखंड प्रशासन को अपडेट किया जाता है. इससे भीड़ नियंत्रण में काफी सुविधा मिलती है. उस हिसाब से आगे तैयारी होती है कि किस तरह से आने वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित किया जाए ताकि भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न हो. 

11 जुलाई से 16 जुलाई तक साढ़े 9 लाख कांवड़िया बैधनाथ धाम गए हैं. इसके अलावे हजारों कांवड़िया वाहनों के माध्यम से बैधनाथ धाम गए है. 11 जुलाई को तकरीबन 1 लाख 20 हजार, 12 जुलाई को एक लाख 44 हजार, 13 जुलाई को एक लाख 85 हजार से अधिक 14 जुलाई को 1 लाख 67 हजार से अधिक 15 जुलाई को 1 लाख 61 हजार, 16 जुलाई को 1 लाख 62 हजार कांवड़िया बैधनाथ धाम गए हैं. 

यह भी पढ़ें:VIDEO: पांच में से 4 ने पहना था कैप, आईसीयू वाली गैलरी में ही निकाल लिए थे हथियार

सुल्तानगंज के कृष्णगढ़ मोड़, धांधि बेलारी और बांका के कटोरिया में यह कैमरे लगाए गए हैं. संचालक साहिल हर घंटे का अपडेट अधिकारियों को भेजेते है. पिछले साल कांवड़ियों के धड़कन से काउंट करने वाला कैमरा लगाया गया था, लेकिन उसमें जितनी बार कैमरे से एक आदमी गुजरते थे उतनी बार गिनती होती थी ऐसा न हक इसलिए इस बार एआई कैमरे लगे हैं, जो एक कांवड़िया को एक बार उसके चेहरे स काउंट करता है.

रिपोर्ट:  अश्वनी कुमार

यह भी पढ़ें: VIDEO: नेपाल के पूर्व विधायक ने भारत में ली शरण, पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;