ब्लॉकबस्टर 'पावर स्टार': पवन सिंह का जलवा बरकरार, देखें फिल्म का पूरा रिव्यू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2804390

ब्लॉकबस्टर 'पावर स्टार': पवन सिंह का जलवा बरकरार, देखें फिल्म का पूरा रिव्यू

Power Star review: पवन सिंह की मच-अवेटेड फिल्म 'पावर स्टार' आखिरकार 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है!

 

पवन सिंह की फिल्म पॉवर स्टार रिव्यू
पवन सिंह की फिल्म पॉवर स्टार रिव्यू

Pawan Singh Power Star Film Review: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का क्रेज उनके फैंस के बीच किसी से छिपा नहीं है. उनकी फिल्में और गाने सिर्फ़ उनके नाम से ही हिट हो जाते हैं. फैंस हमेशा ये जानते हैं कि अगर पवन सिंह किसी फ़िल्म या गाने में हैं, तो वो धमाकेदार ही होगा. 'पावर स्टार' की रिलीज के साथ भी यही जादू देखने को मिल रहा है, फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.

जानें क्या है 'पावर स्टार' की कहानी
'पावर स्टार' की कहानी कुछ हद तक पवन सिंह की असल जिंदगी से मिलती-जुलती है. फिल्म में उनके दमदार एक्शन सीन्स दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं, लोग सीटियां और तालियां बजाने पर मजबूर हो रहे हैं. पवन सिंह की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. फ़िल्म की रिलीज के मौके पर पवन सिंह खुद भी लाइव आए और अपने फैंस को फिल्म के प्रति उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया.

​यह भी पढ़ें:'माथा फेल हो गईल'! निरहुआ, मोनालिसा और आम्रपाली की परफॉर्मेंस ने जीता फैंस का दिल

IMDb पर मिली शानदार रेटिंग
आपको बता दें कि 'पांवर स्टार' को IMDb पर 10 में से 7.8 की बेहतरीन रेटिंग मिली है, जो फिल्म की गुणवत्ता को दर्शाती है. इस फिल्म का निर्देशन मारिया खान ने किया है, जबकि इसकी कहानी जावेद अहमद ने लिखी है. पवन सिंह के फैंस को 'पावर स्टार' बेहद पसंद आ रही है और उम्मीद है कि ये बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई करेगी.

यह भी पढ़ें:हर्षिता पंवार संग रोमांटिक हुए पवन सिंह! जानिए क्या है 'करा ना ओढनिया के आड़'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;