रक्षाबंधन को बनाइए खास, पाइए 'बहिनी के प्यार', लोगों का दिल छू रहा खेसारी का ये गाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2871912

रक्षाबंधन को बनाइए खास, पाइए 'बहिनी के प्यार', लोगों का दिल छू रहा खेसारी का ये गाना

Raksha Bandhan Song Bahini Ke Pyar: खेसारी लाल यादव का ेक भोजपुरी गाना रक्षाबंधन पर्व के लिए रिलीज हो चुका है. इस गाने को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है.  'बहिनी के प्यार' वाला ये गाना आज सबकी पसंद बना हुआ है.

खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)
खेसारी लाल यादव (Photo- वीडियो ग्रैब)

Raksha Bandhan Song 2025: रक्षा बंधन का पर्व 9 अगस्त, 2025 दिन शनिवार को है. रक्षाबंधन एक लोकप्रिय और पारंपरिक हिंदू वार्षिक त्योहार है. जो हिंदू संस्कृति से काफी प्रभावित हैं. वहीं, रक्षा बंधन का पर्व हो और भोजपुरी गाना ना बजे तो कुछ अधूरा सा लगता है. इसी बीच खेसारी लाल यादव रक्षा बंधन पर एक गाना रिलीज कर चुके हैं. चलिए इस गाने के बारे में सबकुछ जानते हैं.

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का रक्षाबंधन स्पेशल गीत ‘बहिनी के प्यार’ लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है. इस म्यूजिक वीडियो में भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दिखाया गया है. गाने में देखा जा सकता है कि बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं. वहीं, खेसारी लाल यादव अपनी बहन की रक्षा करने का वादा कर रहे हैं.

‘बहिनी के प्यार’ गाना वीडियो खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ का है. आपको इस वीडियो में देखने को मिलेगा कि भाई अपनी बहन की तारीफ कर रहा है. भाई अपने के त्याग और बलिदान का गुणगान कर रहा है. इस पर बहन कहती है कि तुम्हारी उम्र काफी लंबी हो. इसके बाद भाई भी बहन के प्यार करता हैं और फिर राखी बंधवाता हैं.

यह भी पढ़ें: जब मन हो उदास, किसी से ना हो आस! फिर 'महादेव से करिये' अरदास, बहुत सुकून मिलेगा

इस रक्षाबंधन वाले गाने को खेसारी लाल यादव और राज नंदिनी ने मिलकर गाया है. ‘बहिनी के प्यार’ गाने को कुंदन प्रीत ने लिखा है. म्यूजिक-कोरियोग्राफ रौशन सिंह और कानू मुखर्जी ने दिया है. यह म्यूजिक वीडियो Sur Music के यूट्यूब चैनल पर 1 अगस्त, 2025 को अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'Handsome Hero' का पहले बना माहौल, फिर फ्लॉप हो गया खेसारी लाल यादव का ये गाना?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;