Election Commission Bihar Bulletin: भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को जारी बुलेटिन में बताया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 1 अगस्त को जारी प्रारूप मतदाता सूची पर 10 दिन बीत जाने के बाद भी किसी राजनीतिक दल ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं की है.
Trending Photos
Bihar SIR Controversy: भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से जुड़ा अपना बुलेटिन जारी किया. आयोग ने बताया कि 1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची जारी होने के बाद से अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस पर कोई औपचारिक आपत्ति दर्ज नहीं कराई है. यह अवधि 1 अगस्त दोपहर 3 बजे से लेकर 10 अगस्त दोपहर 3 बजे तक रही, लेकिन किसी भी पार्टी की ओर से मतदाता सूची को लेकर दावा या आपत्ति सामने नहीं आई.
चुनाव आयोग ने कहा कि प्रारूप मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की जा रही है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र मतदाता सूची में शामिल हों और अयोग्य नाम हटाए जा सकें. आयोग ने बताया कि इस अवधि में मतदाता सूची से जुड़े कुल 8,341 दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जिन पर निर्णय लिया जाना बाकी है.
आयोग के अनुसार, 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं से 46,588 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों पर भी आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ताकि नए पात्र मतदाता सूची में जोड़े जा सकें. बुलेटिन में राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) की संख्या भी दी गई. आम आदमी पार्टी के 1, बहुजन समाज पार्टी के 74, बीजेपी के 53,338, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 899, कांग्रेस के 17,549 और नेशनल पीपुल्स पार्टी के 7 बीएलए पंजीकृत हैं. इन सभी दलों की तरफ से कोई आपत्ति नहीं मिली. इसी तरह, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (लिबरेशन) के 1,496, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के 1,913, जदयू के 36,550, लोजपा (रामविलास) के 1,210, राजद के 47,506 और रालोसपा के 270 बीएलए भी पंजीकृत हैं, लेकिन इनकी तरफ से भी कोई आपत्ति नहीं आई है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- Bihar Politcs: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो वोटर आईडी विवाद पर गरजीं रोहणी आचार्य
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!