Pahalgam Terror Attack: खेसारी लाल यादव ने पीएम मोदी से पहलगाम अटैक पर बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक एक्नी के उहे भाषा में ना समझावल जाई, कुछ ना होइ.
Trending Photos
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी अटैक पर गहरी संवेदना व्यक्त किया है. खेसारी लाल यादव पीएम मोदी से आतंकी पर एक्शन लेने की मांग की है. भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. अपने फेसबुक पेज पर खेसारी लाल यादव ने लिखा कि जब तक एक्नी के उहे भाषा में ना समझावल जाई, कुछ ना होइ. सभी दिवंगत आत्मा के ईश्वर शांति प्रदान करस. पूरा देश तकलीफ में बा, प्रधानमंत्री जी!
खेसारी लाल यादव के इस पोस्ट पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई मुझे तो ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं घर के लोग भी इसमें शामिल हैं वरना दो लोग तीन लोग ऐसे ही घर में घुसकर के हमें मार के निकल जाए और उनका कोई अता-पता भी नहीं लगे. हमारे देश के उच्च पदाधिकारी भी ऐसे मौके पर शांतिपूर्ण संबोधन के माध्यम से अपना वक्तव्य दे रहे हैं. क्या उनके खून में उबाल नहीं आया ऐसे निर्दोष लोगों की लाशों को देखकर.
वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि इंडियन आर्मी से यही कहना है धर्म पूछकर मारा है धर्म बताकर मार के आना. एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिल्कुल ठीक कहा भैया जी. यूजर ने लिखा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर तंकी हमला बेहद निंदनीय है. शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों को संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पूरा देश इस दुख की घड़ी में उनके साथ है.
यह भी पढ़ें: 'सुरक्षा में चूक हुई है', पहलगाम आतंकी अटैक पर सांसद लवली आनंद बड़ा बयान
बता दें कि कश्मीर के घुमने गए सैलानियों पर पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने लोगों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा और कलमा पढ़ने को कहा था. जिसने कलमा पढ़ा उसे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: VIDEO: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने मुंडवा ली मूंछ, नए लुक में आए नजर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!