Muzaffarpur Mayor Nirmala Sahu: मुजफ्फरपुर की मेयर और उनके दो देवरो का वोटर लिस्ट में नाम आने के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. आयोग ने 16 अगस्त तक जवाब दाखिल करने को कहा है.
Trending Photos
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मेयर निर्मला साहू का दो वोटर आईडी का मामला सामने आने के बाद जिला निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने नोटिस जारी किया है. साथ ही दो दो जगहों पर वोटर लिस्ट को लेकर उनके देवर पर भी नोटिस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं, मेयर निर्मला साहू पर जारी नोटिस में एक सात 2025 के आधार पर प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में 94 मुजफ्फरपुर विधान सभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर नाम रखने के संबंध में अपना पक्ष 16 अगस्त पांच बजे शाम तक रखने का समय दिया गया हैं.
बताया जा रहा है कि शहर के इतने ऊंचे पद पर रहने के बाद भी दो-दो जगहों पर वोटर लिस्ट में अपना नाम रखा है. अब इसको लेकर विपक्ष भी मुद्दा बनाते मामला को उठाया है. जिसके मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और जिला निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने मेयर निर्मला साहू को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. साथ ही मेयर के दो देवर को भी दो दो जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम रखने को लेकर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है.
वहीं, जब मेयर निर्मला साहू से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होने कहा कि उनका पुस्तैनी मकान शहर के कालीबाड़ी रोड पर है, जहां से वह कई वर्ष पहले छोड़कर कर केदारनाथ रोड स्थित न्यू मकान में आ गए. यहीं पर उन्होंने अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया और चुनाव भी लड़ा है.
यह भी पढ़ें: 'मेयर निर्मला देवी, उनके देवर के पास भी 2 एपिक नंबर...', तेजस्वी यादव का बड़ा दावा
मगर, सवाल उठता है कि जब वह पुराने पते को छोड़ा तो वहां के बूथ पर उनका (Muzaffarpur Mayor Nirmala Sahu) नाम कैसे है? फिलहाल, उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है और जवाब आने के बाद ही पूरी स्थिती स्पष्ट हो पाएगी.
इनपुट: मणितोष कुमार
यह भी पढ़ें:'अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं', तेजस्वी यादव का बड़ा दावा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!